देश में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन की तरफ से हर वो काम किया जा रहा है जिससे इस वायरस पर जीत हासिल की जा सके। देश भर में कुछ इलाकों में कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे है ताकि ये पता लगे कि किसे कोरोना है और किसे कोरोना नही है लेकिन कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए प्रशासन का साथ ही नही बल्कि आम जनता के साथ की भी जरूरत है लेकिन लोग है कि मान नही रहे।
मुरादाबाद के नवाबपुरा में कुछ लोगों ने ऐसा ही किया और हिंसक हो कर मेडिकल व पुलिस टीम पर हमला कर दिया जबकि पुलिस और मेडिकल स्टाफ ने कई बार स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिशें की लेकिन लोगों ने किसी की न सुनी और बस हमला ही करते रहे।
पुलिस ने अपने ब्यान में कहा कि भीड़ बेहद हिसंक थी जिसकी वजह से वह कुछ सुनने को तैयार ही नही थी। बल्कि लोगों के समझाने पर भी वे नही माने और जब उन्हे कहा गया कि टीम आपकी भलाई के लिए ही आई है तो लोगों ने ये पलटवार किया कि संक्रमण फैलता है तो फैलने दो, हम मेडिकल टेस्ट नही करवाएंगे।
लोगों ने मेडिकल टीम और पुलिस पर लाठी, डंडों से हमला किया। लोग चिल्लाते हुए एक ही बात कह रहे थे कि वे टेस्ट नही करवाएंगे। हालात इतने खराब हो गए कि मेडिकल टीम और पुलिस को बचाना बेहद मुश्किल हो गया।
इस घटना को देख कर बहुत दुख होता है क्योकि अगर लोग इसमें साथ नही देगें तो कोरोना पर जीत कैसे पाई जा सकती है।