22 DECSUNDAY2024 11:35:13 PM
Nari

काजल को फैलने से बचाएगा कॉम्पैक्ट, बस इस तरह करना होगा इसका इस्तेमाल

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 May, 2024 05:17 PM
काजल को फैलने से बचाएगा कॉम्पैक्ट, बस इस तरह करना होगा इसका इस्तेमाल

काजल आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ हमारी पूरी लुक में भी चार चांद लगा देता है। महिलाओं के रूटीन मेकअप से लेकर पार्टी मेकअप तक का ये एक अहम् रोल निभाता है। लेकिन अक्सर इससे जुड़ी एक परेशानी हमेशा हर किसी को झेलनी पड़ती है और वो हे इसके फ़ैल जाने की। कई बार हमारा काजल फ़ैल जाता है जिसकी वजह से पूरा चेहरा बुरी तरह से बिगड़ जाता है। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे काजल लंबे समय तक टिकेगा और बिलकुल फैलेगा भी नहीं। 

कॉम्पैक्ट पाउडर की लें मदद 

PunjabKesari

काजल लगाने से पहले आईलिड और आंखों के आसपास के हिस्से पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगा लें। इसकी जगह आप सामान्य पाउडर या टैलकम पाउडर भी लगा सकती हैं। पाउडर आपकी त्वचा पर आए हुए अतिरिक्त तेल और नमी तो सुखा देता है, जिससे काजल लगाने के बाद काजल फैलता नहीं है। इसके लिए थोड़ा सा पाउडर लेकर इसे ब्रश से या कॉटन बॉल से लगाएं।

वाटर प्रूफ काजल 

बाज़ार में वाटर प्रूफ काजल आसानी से मिल जाते हैं। इन काजलों की खासियत यह होती है चेहरे पर पसीना आने या पानी लगने पर भी नहीं फैलते हैं। ये काजल लगाने में भी आसान होता है और ये लंबे समय तक स्किन पर टिका भी रहता है।

अंदरूनी कॉर्नर पर लगाए काजल

PunjabKesari

कई लोग काजल लगाते समय इसे आंखों के अंदरूनी कार्नर से शुरू करते हुए बाहरी कार्नर तक लगाते हैं। इस सामान्य से गलती के कारण भी आंखों का काजल बाहरी किनारों पर फैल जाता है। फैलने से बचाने के लिए आपको काजल आंखों के बाहरी किनारे से लगाना शुरू करना चाहिए।

आईलाइनर 

आंखों के नीचे वाली त्‍वचा पर आप आईलाइनर लगा सकती हैं। पहले काजल लगाइये और फिर उसके नीचे से आईलाइनर लगा लीजिये। मोटा काजल देखने में बहुत अच्‍छा लगता है और इससे आंखों की सुंदरता भी बढ़ जाती है।

नैपकिन या कॉटन का इस्तेमाल 

PunjabKesari

काजल लगाने से पहले पहले किसी नैपकिन या कॉटन वाइप की मदद से अपनी आंखों की त्वचा को साफ कर लें ताकि इसके आसपास की स्किन पर मौजूद तेल और पसीना साफ हो जाए। काजल लगाने पर ये आपकी त्वचा के बजाय इस ऑयल पर ही लगा रह जाता है और बाद में फैल जाता है।


 

Related News