07 OCTMONDAY2024 8:02:58 PM
Nari

Children Crockery Ideas: माएं यूं खेल-खेल में बच्चे को खिलाएं हैल्दी खाना

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Feb, 2021 12:52 PM
Children Crockery Ideas: माएं यूं खेल-खेल में बच्चे को खिलाएं हैल्दी खाना

पिज्जा-बर्गर के नाम पर ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है लेकिन हैल्दी चीजों की बात हो और वो उसे खा लें ऐसा तो हो ही नहीं सकता... भोजन की प्लेट देखते ही बच्चे अक्सर खाना खाने में आनाकानी करने लगते हैं जिसके कारण उन्हें सही मात्रा में न्यूट्रिशन नहीं मिला पाता। ऐसे में यह माता-पिता पर निर्भर करता है वो बच्चों का ध्यान खाने की थाली की तरफ कैसे आकर्षित करें।

PunjabKesari

यकीन मानिए यह उतना भी मुश्किल नहीं... बच्चों की थाली को मजेदार बनाने के लिए आप फूड्स डैकोरेशन के साथ स्पैशल क्राकरी में उन्हें खाना सर्व करें। इससे बच्चे खेल-खेल में ना सिर्फ खाना खा लेंगे बल्कि उन्हें सही मात्रा में न्यूट्रिशन्स भी मिल जाएंगे। इनमें सेक्शन बने हुए हैं, जिनमें आप बच्चों को फल, सलाद, चिप्स या उनकी पसंदीदा डिश सर्व कर सकती हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको किड्स के लिए कुछ अलग-अलग डिजाइन्स की क्राकरी दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपने बच्चे व किचन के लिए चुन सकती हैं।

PunjabKesari

एनिमल शेप वाली वुडन की ये प्लेटें भी बच्चों के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

मिक्की माउस प्लेट स्टाइल डिजाइन्स

PunjabKesari

बेबी गर्ल के लिए आप इस तरह के क्यूट खरगोश स्टाइल प्लेट्स चुन सकती हैं।

PunjabKesari

बच्चों को खेल-खेल में फ्रूट्स या कोई भी हैल्दी चीज खिलाने के लिए यह प्लेट डिजाइन भी बेस्ट है।

PunjabKesari

लड़कों के लिए आप इस तरह की कार स्टाइल वाली प्लेट्स चुन सकते हैं।

PunjabKesari

Related News