23 DECMONDAY2024 1:53:55 AM
Nari

LFW 2020: जिम लुक से सीधा हॉट अवतार में आई जाह्नवी, रैंप पर बिखेरा जलवा

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 12 Feb, 2020 01:55 PM
LFW 2020: जिम लुक से सीधा हॉट अवतार में आई जाह्नवी, रैंप पर बिखेरा जलवा

बीती रात लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन का आयोजन हुआ। इस समारोह में बहुत-से दिग्गज सितारें शामिल हुए। सभी स्टार्स एक से बढकर एक लुक में स्पॉट हुए। वहीं इस फैशन वीक की ओपनिंग किसी और ने नहीं बल्कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और हैंडसम हंक विक्की कौशल ने की। उन्होंने  रिलायंस ट्रेंड्स के लिए रैम्प वॉक किया। आइए आपको उनके लुक की एक खास झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

PunjabKesari
जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के डिजाइन किये गए आउटफिट्स वियर किए है। 

PunjabKesari

बतादें कि विक्की कौशल ने डिजाइनर कुणाल कामरा की आउटफिट वियर की है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News