22 NOVFRIDAY2024 11:29:47 PM
Nari

इस आसान से काम के लिए निकली नौकरी, शर्तें पूरी करने पर मिलेगी 1 Crore Salary

  • Edited By palak,
  • Updated: 28 Jun, 2023 05:39 PM
इस आसान से काम के लिए निकली नौकरी, शर्तें पूरी करने पर मिलेगी 1 Crore Salary

सोशल मीडिया ने आज कई काम आसान कर दिए हैं। जब भी किसी जरुरतमंद इंसान को नौकरी की जरुरत होती है तो यहां पर कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसा ही एक  जॉब डिस्क्रिप्शन इन दिनों लिंक्डइन पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसी नौकरी निकली है जो आपको करने में थोड़ी अजीब लग सकती है। इस नौकरी के लिए आपको रकम भी मोटी मिलेगी। इस पोस्ट के अनुसार, एक परिवार ने अपने कुत्ते की देखभाल करने के लिए डॉग नैनी की नौकरी निकाली है परंतु इस जॉब के लिए परिवार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह क्या शर्तें हैं....

शर्तों को पूरा करने वाले को मिलेगी नौकरी 

इस पोस्ट के अनुसार, जो भी नौकरी के लिए बताई गई शर्तों को पूरा करेगा उसे ही यह जॉब मिलेगी। परिवार ने इसके लिए एक एडर्वेटाइजमेंट भी निकाली है। भर्ती कर रही एजेंसी ने लिंक्डइन पर यह पोस्ट शेयर की है। एजेंसी के अनुसार यह पहली बार हुआ है कि जब उन्होंने डॉग नैनी के लिए नौकरी का एडर्वेटाइजमेंट निकाला है। ऐसी नौकरी के लिए इससे पहले कभी भी भर्ती नहीं की गई है। 

मिलेगी पूरी 1 करोड़ सैलेरी

इस एडर्वेटाइजमेंट के बाद 400 लोगों ने नौकरी के लिए अप्लाई भी कर दिया है। एजेंसी ने बताया कि उनका क्लाइंट एक अरबपति है ऐसे में वह अपने कुत्ते के लिए बेस्ट सर्विस चाहता है। इसके लिए उसे पैसे खर्चने में भी कोई परेशानी नहीं है। नौकरी की डिस्क्रपिशन में उन्होंने बताया कि - 'हमारे क्लाइंट को अनुभव वाले डॉगी नैनी की तलाश है जो कुत्तों की देखभाल करने में माहिर हो और कुत्ते को एक अच्छी और खुशनुमा जिंदगी दे सके जो भी व्यक्ति इस नौकरी के लिए चुना जाएगा उसे अपने पूरे परिवार के साथ रहने पड़ेगा। नौकरी के लिए हमारा क्लाइंट भी बहुत ही गंभीर है और वह इस नौकरी को करने वाले व्यक्ति को साल का 1,27, 227 डॉलर यानी की करीब 1 करोड़ रुपये देने को भी तैयार है।'  

PunjabKesari

नौकरी के लिए परिवार ने रखी ये शर्तें 

इस कंपनी के लिए कंपनी ने कुछ शर्ते रखी हैं जैसे ये नौकरी फुल टाइम के लिए है। कुत्ते को परिवार का सदस्य मानकर ही उसकी देखभाल करने पड़ेगी। कुत्ते की दवाई और ट्रैवलिंग का ध्यान रखना पड़ेगा। कुत्ते की ट्रेनिंग अच्छी होनी चाहिए। डॉग नैनी का व्यवहार भी कुत्ते और परिवार के प्रति अच्छा होना चाहिए। यचुने गए व्यक्ति को कभी भी काम करना पड़ेगा। कोई वर्किंग ऑवर फिक्स नहीं हैं। वीकेंड और छुट्टियों पर भी काम करना पड़ेगा। डॉग नैनी जो भी होगा उसे परिवार और कुत्ते की जरुरतों के अनुसार ही काम करने पड़ेगा। 

PunjabKesari
 

Related News