आज वुमन डे है। ऐसे में आप अपने घर में मौजूद महिलाओं को स्पेशल फील करवाने के लिए किचन से छुट्टी दें। आप अपने हाथों से उन्हें कुछ स्पेशल बनाकर खिलाएं। चलिए हम आपको बताते हैं बन पिज्जा की रेसिपी, जो बनाने में वो बेहद आसान है ही, साथ में बहुत टेस्टी भी होती है।
बन पिज्जा बनाने के लिए सामग्री
बन्स- 4
बारिक कटी शिमला मिर्च- आधा कप
बारिक कटा प्याज- आधा कप
कद्दूकस किया हुआ पनीर - 1 कप
सीजनिंग के लिए
नमक
बटर
पिज्जा सॉस
बन पिज्जा बनाने का तरीका
1. वैसे तो इस रेसिपी को ओवन में भी बनाया जाता है लेकिन अगर आपके पास वो नहीं है तो तवे पर भी बना सकते हैं।
2. इसके लिए आपको सब्जियों का थोड़ा भूनना होगा और बन को भी थोड़ा गर्म करना होगा।
3. इस पर सॉस लगाएं और बाद सब्जियों को बन पर रखें और इसके ऊपर पनीर और बटर डाल कर, बन को सेक लें।
4. बस तैयार है आपका बन पिज्जा।