हर दुल्हन को एक स्टेटमेंट ज्वैलरी पीस चाहिए जो उसकी शादी के हर फंक्शन पर उसे अलग दिखा सके। फिर वह चाहे गले का हार हो, बॉलीवुड स्टाइल मांग टिका या महाराष्ट्र स्टाइल बाजूबंध। सबसे प्रतिष्ठित आभूषणों में से एक होने के नाते कड़े की तरह दिखने वाले बाजूबंध को 16 श्रृगांर का भी अहम हिस्सा माना जाता है।
यह बाजुओं पर पहना जाने वाला एक आभूषण है, जिसे महाराष्ट्र में वाकी भी कहा जाता है। पहले सिर्फ महाराष्ट्रीय, मराठी दुल्हनें पहनती थी लेकिन आजकल यह हर लड़की की पसंद बन गया है।
यह गोल्ड या किसी पैंडैंट की तरह डिजाइन मिल जाते हैं। यह आभूषण पहले सिर्फ कड़े के डिजाइन्स में मिलता था लेकिन आजकल यह अलग-अलग डिजाइन में मिल जाता है।
चलिए आज हम आपको बाजूबंध के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं, जिसमें से आप खुद के लिए भी पसंद कर सकती हैं।