बीएमसी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई में स्थित ऑफिस को अवैध निर्माण बताते हुए उसे गिराने की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन कंगना की तरफ से की जा रही इस तोड़फोड़ के खिलाफ बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। वहीं अब खबर आई है कि इस मामले में बाॅम्बे हाईकोर्ट ने कंगना को बड़ी राहत दी है।
कंगना की याचिका पर बाॅम्बे हाईकोर्ट ने आज दोपहर 12:30 बजे सुनवाई की। हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई को अवैध बताते हुए उस पर रोक लगा दी है। वहीं बीएमसी को कोविड-19 के कारण 30 सितंबर तक कंगना के ऑफिस को ना तोड़ने का आदेश दिया गया है। कल दोपहर 3 बजे बाॅम्बे हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर फिर से सुनवाई की जाएगी।