25 APRTHURSDAY2024 7:38:31 PM
Nari

शराब की दुकानों पर भीड़ देख गुस्साए बॉलीवुड सितारे, कहा- ये कोई जरूरत का सामान नही

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 May, 2020 10:26 AM
शराब की दुकानों पर भीड़ देख गुस्साए बॉलीवुड सितारे, कहा- ये कोई जरूरत का सामान नही

पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया लेकिन वहीं कुछ जगहों पर छूट भी दी गई और जब कल शराब की दुकानें खुली तो वहां लोगों की भीड़ देख आम जनता को तो गुस्सा आया ही साथ ही बॉलीवुड सितारें भी इस फैंसले से नाखुश नजर आए और नाखुश हो भी क्यों न आखिर लोगों ने शराब की दुकानें खुली देख सोशल डिस्टेंसिंग की अच्छी धज्जियां जो उडा़ई। शराब की बिक्री शुरू हुई तो लोगों में भगदड़ मच गई इसी पर सेलेब्स ने नाराजगी जताई है।

कपिल शर्मा ने भी शराब के लिए लोगों की ऐसी हालत गुस्सा जताया। उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा, यह लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी। बेवकूफ लोग। शराब से ही कोरोनो को मारेंगे ये।'

PunjabKesari
 करण वाही ने भी ट्वीट कर कहा, 'सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन शराब की दुकानों को बंद करें क्योंकि यह लोगों के लिए वास्तविक रूप से खतरनाक है और विशेष रूप से उनकी निगरानी करने वाली पुलिस के लिए है। अगर जरूरत पड़ी तो होम डिलीवरी की सेवाएं शुरू की जा सकती हैं लेकिन यह वास्तव में बुरा है।'

PunjabKesari
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी फैसले का विरोध करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता ऐसी क्या जल्दी थी जो शराब की दुकान खोली गयी और ये कोई जरूरत का सामान भी नहीं  ये बहुत ही खराब आइडिया है। इससे घरेलू हिंसा, बच्चों के प्रति हिंसा और माहौल ही खराब होगा।'

 

Related News