22 DECSUNDAY2024 11:13:54 PM
Nari

अनुष्का के दिलकश अंदाज के सामने फीका पड़ा मस्तानी का मेकअप!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 19 Feb, 2020 12:08 PM
अनुष्का के दिलकश अंदाज के सामने फीका पड़ा मस्तानी का मेकअप!

बीती रात फेमिना ब्यूटी अवार्ड्स 2020 का आयोजन हुआ। इस अवार्ड्स में बहुत-से दिग्गज सितारें शामिल हुए। सभी स्टार्स एक से बढकर एक लुक में स्पॉट हुए। कई स्टार्स का लुक तारीफें बटोर रहा है तो वहीं कई लुक ट्रोल भी हुए। आइए आपको इस अवार्ड्स में कौन-कौन शामिल हुए है उनकी एक खास झलक दिखातें है। बतादें कि हसीनाओं का जमावड़ा इतना स्टाइलिश बनकर आया था कि रेड कार्पेट पर हर किसी ने सबको दीवाना बना ही लिया। सबसे पहले शुरुआत करते है बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण से.... 

PunjabKesari

ऑफ-शोल्डर बॉडी हग्गिंग ब्लैक ड्रेस में दीपिका का अलग लुक ही देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने लुक का नूर बरकरार रखा है। सबसे खास बात थी उनकी स्लीव्स जो फर वाली थी। यह स्टाइल काफी अलग रहा। लेकिन दीपिका का मेकअप ऐसा था जैसे की वो बीमार लग रही थी। 

PunjabKesari

PunjabKesari
वहीं अनुष्का शर्मा एनिमल प्रिंट ड्रेस में नजर आई। अनुष्का का यह लुक अबतक का सबसे दिलकश अंदाज रहा। अनुष्का का ओवरऑल लुक कमाल का रहा। 

PunjabKesari


चिकनी-चमेली कैटरीना कैफ भी व्हाइट ड्रेस में काफी हॉट और एलिगेंट नजर आई। 

PunjabKesari

प्यारी-सी मॉव शार्ट ड्रेस में अन्नया पांडे भी इस बार ट्रोल होने से बच गई। 

PunjabKesari
रिया चक्रवर्ती थाई-हाई स्लिट ड्रेस में जादू बिखेरती नजर आई। 

PunjabKesari
वहीं रकुल प्रीता का ड्रेस बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसा दिख रहा था। मानों वो दोनों टवीनिंग करके आई हो। 

PunjabKesari
पूजा बेदी की बेटी अलाया प्रिंसेस बनकर रेड कार्पेट पर पहुंची। 

PunjabKesari


हमेशा की तरह रॉयल लुक में स्पॉट हुई अदिति राव हैदरी। 

PunjabKesari
पर्पल लिपस्टिक और व्हाइट श्वेत ड्रेस में श्रुति हासन का लुक देखने लायक था। 

PunjabKesari


यूलिया वंतूर भी इस अवार्ड फंक्शन में स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुई। 

 

वहीं कई हसीनाएं अतरंगी फैशन भी कर के आई थी। हर बार की तरह अदा शर्मा ने कुछ अलग और अटपटा ही किया था। उन्होंने अपने चहेरे पर और शोल्डर्स पर चमकीली टैटू टाइप स्टिकेर्स लगाए थे जो बेहद फनी थे। 
 

Related News