21 DECSATURDAY2024 5:20:57 PM
Nari

2024 के ट्रेंडी साड़ी लुक्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर फैशनेबल साड़ी स्टाइल्स

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Sep, 2024 03:06 PM
2024 के ट्रेंडी साड़ी लुक्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर फैशनेबल साड़ी स्टाइल्स

नारी डेस्क: त्योहारों का मौसम आते ही हर महिला के मन में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने की ख्वाहिश जाग उठती है। चाहे करवाचौथ हो या फैमिली वेडिंग, हर मौके पर महिलाएं साड़ी पहनकर अपने लुक को एक नया आयाम देना चाहती हैं। साल 2024 के फैशन ट्रेंड्स में साड़ियां एक बार फिर से चर्चा में हैं, और इस बार बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस ने इन साड़ियों को और भी ग्लैमरस बना दिया है। आइए देखते हैं कुछ ऐसे स्टाइलिश साड़ी लुक्स, जिन्हें आप इस फैस्टिव सीजन आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

 अनन्या पांडे का बॉडीकॉन साड़ी गाउन लुक

बॉलीवुड की नई सनसनी अनन्या पांडे, अपनी वेब सीरीज "कॉल मी बे" के बाद काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अनन्या ने एक इवेंट के लिए खूबसूरत बॉडीकॉन लुक में साड़ी को गाउन स्टाइल में ड्रेप किया। इस रॉयल और मॉडर्न अवतार में अनन्या ने सभी का दिल जीत लिया। यह साड़ी गाउन डिजाइनर ऋतु कुमार द्वारा डिजाइन की गई थी। इस तरह का लुक आप भी अपनी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, खासकर अगर आप कुछ हटके और कंफर्टेबल चाहती हैं।

PunjabKesari

 आलिया भट्ट का ब्लैक वेलवेट साड़ी लुक

आलिया भट्ट का नाम आते ही फैशन और एलिगेंस का ख्याल आता है। उनकी ब्लैक वेलवेट साड़ी, जिसे डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया, इस साल के सबसे खूबसूरत लुक्स में से एक है। इस ड्रेप को आलिया ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना और इसे मोतियों के हार और झुमकों के साथ स्टाइल किया। इस वेडिंग सीजन में अगर आप कुछ क्लासी और आकर्षक चाहती हैं, तो आलिया का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है।

 दीपिका पादुकोण का पर्पल साड़ी लुक

जब बात साड़ियों की आती है, तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले आता है। दीपिका ने एक इवेंट में पर्पल कलर की साड़ी पहनी, जिसे डिजाइनर करण तोरानी ने डिजाइन किया था। यह साड़ी उनके ट्रेडिशनल और रॉयल लुक को और भी शानदार बना रही थी। दीपिका ने इसे खूबसूरत गहनों के साथ कैरी किया, जिससे उनका लुक बेहद क्लासी और ग्लैमरस नजर आया। यह लुक पारंपरिक अवसरों और त्योहारों के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

 श्रद्धा कपूर का अजरख साड़ी लुक

श्रद्धा कपूर अपने सिंपल और एलिगेंट फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में अपनी फिल्म "स्त्री 2" के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने नित्या बजाज की अजरख सेक्विन स्प्रिंकल सॉटन जॉर्जेट साड़ी पहनी। लाल रंग की यह साड़ी बेहद खूबसूरत थी, जिसमें बॉर्डर को ब्लू और रेड कटआउट डिजाइन से सजाया गया था। गोल्डन लेस का टच इस लुक को और भी क्लासी बना रहा था। अगर आप कुछ सिंपल लेकिन आकर्षक चाहती हैं, तो श्रद्धा का यह लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

जान्हवी कपूर का बनारसी साड़ी लुक

जान्हवी कपूर अपने ट्रेडिशनल और मॉडर्न मिक्स फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में जान्हवी ने एक फैमिली फंक्शन के लिए गोल्डन बनारसी साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने बिना किसी एक्सेसरी के कैरी किया। साड़ी की शान को बरकरार रखते हुए उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल और क्लासी रखा। अगर आप भी अपनी साड़ी को मिनिमल और एलिगेंट तरीके से पहनना चाहती हैं, तो जान्हवी का यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

 कियारा आडवाणी का सिल्क साड़ी लुक

सिल्क साड़ियों का चलन कभी खत्म नहीं होता, और जब बात कियारा आडवाणी की आती है, तो उनका हर लुक फैशनेबल और आकर्षक होता है। कियारा ने हाल ही में एक इवेंट में पेस्टल ग्रीन सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें उन्होंने डीप नेक ब्लाउज और बड़े झुमकों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। अगर आप इस फैस्टिव सीजन कुछ सॉफ्ट और रिच चाहती हैं, तो कियारा का यह लुक आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।

 सोनम कपूर का मॉडर्न रेट्रो साड़ी लुक

सोनम कपूर को फैशन की क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हाल ही में उन्होंने एक फ्यूजन लुक के साथ रेट्रो स्टाइल साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने बेल्ट के साथ पेयर किया। उनका यह मॉडर्न-रेट्रो लुक बहुत ही ग्लैमरस और ट्रेंड-सेटिंग था। अगर आप अपने लुक में कुछ नया और एक्सपेरिमेंटल करना चाहती हैं, तो सोनम का यह लुक आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

PunjabKesari

 प्रियंका चोपड़ा का शिफॉन साड़ी लुक

अंतरराष्ट्रीय स्टार प्रियंका चोपड़ा भी साड़ी को मॉडर्न तरीके से स्टाइल करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में शिफॉन साड़ी को कैरी किया, जिसमें उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा। यह लुक खासतौर पर गर्मियों के फंक्शंस के लिए परफेक्ट है, जहां आपको कुछ हल्का और आरामदायक चाहिए।

त्योहारों और शादियों का सीजन आ चुका है, और इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी साड़ी लुक्स से इंस्पायर होकर आप भी अपने फैशन गेम को एक नई ऊंचाई दे सकती हैं। चाहे आप मॉडर्न बॉडीकॉन साड़ी गाउन पहनना चाहें या ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी, इन सभी लुक्स को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और इस फैस्टिव सीजन को स्टाइलिश बना सकती हैं।
 


 

 

Related News