05 NOVTUESDAY2024 12:02:23 AM
Nari

फ्लॉलेस ग्लोइंग स्किन के लिए Richa Chadha करती हैं इस होममेड मास्क पर भरोसा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 18 Dec, 2023 11:19 AM
फ्लॉलेस ग्लोइंग स्किन के लिए Richa Chadha करती हैं इस होममेड मास्क पर भरोसा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा आज अपनी 36 वां जन्मदिन मना रही हैं। जब भी वो कैमरे के सामने आती हैं तो सब बस उनकी ग्लोइंग स्किन पर से नजर नहीं हटा पाते हैं। अकसर वो इंस्टा पर भी बिना मेकअप वाली सेल्फी डालती रहती हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी स्किन इतनी स्पॉटलेस और परफेक्ट  है। इसके लिए वो महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं, बल्कि वो नेचर पर भरोसा करती हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने अपनी ब्यूटी सीक्रेट्स का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया है कि वो होममेड मड मास्क से अपनी स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनती हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे बनाती हैं वो ये मड मास्क और इसे इस्तेमाल करने के फायदे...

PunjabKesari

मड मास्क बनाने के लिए सामग्री

कच्चा दूध- 1 टेबलस्पून
मुल्तानी मिट्टी- 1 टेबलस्पून
एसेंशियल गुलाब का तेल- 2- 3 बूंदे
अंडे की सफेदी- 1

कैसे बनाएं मड मास्क

- मड मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी और अंडे के सफेद भाग को 1 टीस्पून दूध में मिक्स कर लें।
- अब इस पेस्ट में 2-3 बूंदें एसेंशियल रोज ऑयल को अच्छी तरह से मिला लें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर कम से कम 10 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
-चेहरे को धोने के बाद इसे नर्म तैलिए से साफ कर लें।
- इससे चेहरे के सारे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और सारी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाएंगी।

PunjabKesari

मड मास्क के फायदे

चेहरे से टॉक्सिन निकलते हैं

मुल्तानी मिट्टी मास्क में मिनरल्स और विटामिन्स की मात्रा भरपूर होती है और त्वचा को पोषण मिलता है। ये त्वचा टॉक्सिन खत्म करके रंगत को साफ करने में मदद करता है।

मुंहासों की समस्या दूर होती है

झुर्रियों और मुंहासों की समस्या दूर होती है। इतना ही नहीं, मड मास्क स्किन के ऑयल बैलेंस को भी बनाए रखता है, जिससे रोमछिद्र छोटे हो जाते हैं। इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या नहीं होती। अगर आप भी बेदाग और दमकती हुई त्वचा पाना चाहती है तो रिचा की तरह इस मास्क का नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

Related News