22 DECSUNDAY2024 10:05:10 PM
Nari

बिपाशा बसु की फैशनिस्टा बेटी, अपने क्यूट हेयरस्टाइल से फैशन गोल्स देती है दाे साल की देवी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Nov, 2024 01:18 PM
बिपाशा बसु की फैशनिस्टा बेटी, अपने क्यूट हेयरस्टाइल से फैशन गोल्स देती है दाे साल की देवी

नारी डेस्क: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी आज दो साल की हो गई है। बेटी के बर्थडे पर बिपाशा बसु ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें  उनकी लाडली अपनी मां के प्रति प्यार जताती नजर आ रही है और उसे 'लव यू मम्मी' कहते और उसके लिए गाना गाते हुए सुना जा सकता है। आज हम इस खास मौके पर देवी की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी बड़ी  फ़ैशनिस्टा हैं।

PunjabKesari
बिपाशा बसु  फैंस को रोजाना अपनी लाडली की झलक दिखती रहती है। अब तो उनसे ज्यादा उनकी बेटी देवी फैंस के बीच पॉपुलर हो चुकीं हैं, अभी से ही देवी के चाहने वालों की संख्या हजारों हो चुकी है। बिपाशा अक्सर ही अपनी बेटी की क्यूट-क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं, खासतौर पर देवी की हेयरस्टाइल बेहद प्यारे लगते हैं। 

PunjabKesari
छोटे छोटे बालों में बिपाशा अपनी बेटी का जिस तरह हेयर स्टाइल करती हैं, उसे लोग निहारते ही रह जाते हैं। कभी दो पोनी टेल, तो कभी ढेर सारी रंग बिरंगी क्लिप लगाकर, देवी की हर हेयरस्टाइल ही बेहद यूनिक रहती है। देवी अकसर अपने क्यूट स्टाइल स्टेटमेंट और एक्सेसरी गेम से फैंस का दिल जीत लेती है। 

PunjabKesari
बिपाशा ने अपनी बेटी के 16 महीने पूरे होने पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया था, जिसमें देवी के बाल क्यूट ड्रेस से मैच करते हुए लाल-गुलाबी रंग के हेयर क्लिप्स से सजा हुआ था। इस हेयरस्टाइल को काफी पसंद किया गया था। 

PunjabKesari

वहीं इस, येलो कलर की ड्रेस में देवी बेहद ही प्यारी लग रहीं हैं,  हेयर स्टाइल की बात करें तो कपड़े से मैचिंग करते हुए बालों में रबड़ बैंड लगाया है जो बहुत ही प्यारा लग रहा है। यदि कहें कि बिपाशा बसु की बेटी बेहद स्टाइलिस्ट है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि इतनी छोटी सी उम्र में वह बेहद अच्छे तरीके से इसे कैरी करती है। 

PunjabKesari
 बिपाशा बसु देवी की जितनी भी तस्वीरें साझा करती हैं, सभी भी देवी अलग-अलग हेयर स्टाइल के साथ ही नजर आती हैं। यदि आपकी भी कोई  छोटी बेटी है तो देवी के क्यूट हेयरस्टाइल से आइडिया लेकर आप अपनी प्रिसेंस की खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकती हैं।

Related News