15 OCTTUESDAY2024 11:22:07 AM
Nari

तुषार कुमार के साथ शादी की खबरों पर बोलीं सारा गुरपाल- चार साल तक वह कहां थे?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 14 Oct, 2020 12:30 PM
तुषार कुमार के साथ शादी की खबरों पर बोलीं सारा गुरपाल- चार साल तक वह कहां थे?

बिग बॉस सीजन 14 का पहला एविक्शन हो चुका है और घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं पंजाबी सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल। हालांकि सारा के बाहर आने के बाद फैंस कईं तरह के सवाल उठा रहे हैं। वहीं सारा के बिग बॉस में एंट्री लेते ही उनके नाम के साथ ऐसा विवाद जुड़ गया था जिसे लेकर सब असल सच्चाई जानना चाहते थे। दरअसल सिंगर तुषार कुमार ने सारा गुरपाल के साथ शादी का दावा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने शादी का सर्टीफिकेट भी साझा किया था। वहीं अब सारा ने बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद इस विवाद पर अपनी राय रखी है। 

PunjabKesari

रिश्ते को बताया हिंसात्मक 

सारा गुरपाल ने तुषार कुमार के साथ अपने रिश्ते की बात को माना और साथ ही इस रिश्ते को हिंसात्मक बताया। हाल ही में सारा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,' मेरे हिसाब से उन्होंने खुद कहा है कि हमें अलग हुए लगभग चार से पांच साल हो गए हैं।' सारा ने आगे कहा मुझे लगता है हर एक लड़की को मूव ऑन करने का पूरी हक है।'

PunjabKesari

चार साल तक वे कहां थे: सारा गुरपाल 

सारा गुरपाल ने आगे सवाल उठाते हुए कहा,' जबसे बिग बॉस शुरू हुआ है तबसे उन्होंने इस पर बात करना शुरू कर दिया। वह अब तक 4 सालों में कहां थे। वह मेरी लाइफ में इतने खास नहीं हैं। अगर  वह मेरी लाइफ में इतने ही अहम होते तो वह आज मेरी लाइफ का हिस्सा होते।'

PunjabKesari

क्या है मामला?

दरअसल सारा गुरपाल के बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद वह विवादों में घिर गईं थी। सिंगर तुषार कुमार ने उनसे शादी का दावा किया था इतना ही नहीं उन्होंने सारा के साथ शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की और यह दावा किया था कि 16 अगस्त 2014 को पंजाब के जालंधर में दोनों की शादी हुई थी। लेकिन शेयर किए गए मैरिज सर्टिफिकेट में लड़की का नाम 'रचना देवी' लिखा हुआ है।' तुषार ने यह भी दावा किया कि वह सिर्फ साबित करना चाहते हैं कि सारा ही वो लड़की हैं जिससे मेरी शादी हुई थी और वो दुनिया के सामने झूठ बोल रही हैं।

Related News