23 DECMONDAY2024 3:47:28 PM
Nari

CoronaVirus: दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए बिग-बी, करेंगे ये काम

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 06 Apr, 2020 10:34 AM
CoronaVirus: दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए बिग-बी, करेंगे ये काम

कोरोनावायरस और उसे लेकर डोनेशन की खबरें हम रोजाना सुनते है कभी कोई स्टार मदद के लिए आगे आता है तो कभी कोई अब हमारे बॉलीवुड में तकरीबन सभी सितारों नें डोनेशन की लेकिन बिग बी इस बीच नजर नही आए लेकिन अब अमिताभ भी इस जंग का हिस्सा बन चुके है।

Amitabh Bachchan: Amitabh Bachchan in hospital since 3 days, being ...

हाल ही में अमिताभ ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है उन्होंने 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का एलान किया है।

अमिताभ इन दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े है और वह इस मुसीबत में उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों को महीने का राशन मुहैय्या करवाने का संकल्प लिया है लेकिन वह कब तक दिहाड़ी मजदूरों को राशन देगें इसकी कोई खबर सामने नही आई है। 

As corona sweeps the world, Amitabh Bachchan reminds us nature is ...

अमिताभ के इस कदम को काफी सहारा जा रहा है।

Related News