05 DECFRIDAY2025 11:03:25 PM
Nari

अक्षय के बाद भूमि पेडनेकर हुई कोरोना का शिकार, खुद को किया क्वारंटाइन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Apr, 2021 11:58 AM
अक्षय के बाद भूमि पेडनेकर हुई कोरोना का शिकार, खुद को किया क्वारंटाइन

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक कई बड़े स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिन अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी इस वायरस की चपेट मे आ गई है। भूमि ने खुद एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी है। 

PunjabKesari

भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिस पर लिखा है, 'मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया जो पाॅजिटिव आया है। मुझमें इसके हल्के लक्षण दिखाई दिए लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। यदि आप मेरे संपर्क में आए हैं तो आपसे अनुरोध है कि कृपया तुरंत जांच करवाएं।'

यहां देखें भूमि की पोस्ट -

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

 

गौरतलब है कि बीते दिन अक्षय कुमार कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। वहीं उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जानकारी देते हुए एक्टर ने ट्वीट किया, 'आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, जो काम कर रही हैं। मैं ठीक हो रहा हूं लेकिन चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात बरतने के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही घर वापस आऊंगा।'

Related News