कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कई घर उजाड़ दिए हैं। वहीं कुछ बच्चों को इस वायरस ने हमेशा के लिए बेसहारा और अनाथ कर दिया है। वहीं इन बच्चों की मदद के लिए सरकार से लेकर सेलेब्स तक आगे आएं हैं। अब हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने दो महीने के बच्चे को मां का दूध मुहैया करवाने के लिए मदद मांगी है।
भूमि ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, '2 महीने का बच्चा, मां कोविड से गुजर गई, बांकुरा के पास मां के दूध की तत्काल आवश्यकता है, पश्चिम बंगाल में स्तनपान कराने वाली माताएं जो सीधे आगे आने के लिए दूध को फ्रीज कर सकती हैं, वह कोलकाता, दुर्गापुर, बांकुरा, बिष्णुपुर से सप्ताह में एक बार दूध एकत्र कर सकती हैं।'
भूमि का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि भूमि कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। भूमि ने कहा था कि जब उन्होंने देखा कि वायरस की वजह से उनका मां को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तभी उन्होंने सोच लिया था कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने में जुट जाएंगी। देश के नागरिक होने पर हमारा कर्तव्य है कि आगे आकर उनके लिए कुछ सोचें।