चक्रवाती तूफान अम्फान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपना रूद्र रूप दिखाया लेकिन इसके बाद अब ये तूफान वहां शांत हो गया है लेकिन इस जानलेवा तूफान ने बहुत से लोगों की जान ले ली और इससे जानमाल का नुकसान भी हुआ। तेज हवाओं और जोरदार बारिश से मानो कुदरत अपना पूरा कहर बरपा रही थी बात ओडिशा और पश्चिम बंगाल की करें तो वहां बुधवार को तूफान ने दस्तक दी लेकिन अगले ही दिन आसमान में एक अलग नजारा देखने को मिला और इस नजारे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
भुवनेश्वर में गुलाबी हुआ आसमान
चक्रवात के अगले ही दिन गुरूवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आसमान गुलाबी रंग का हो गया और लोगों ने वहां एक अलग ही नजारा देखा। आसमान की वो गुलाबी रोशनी ऐसी प्रतीत हो रही थी जैसे किसी ने फिर से एक नई शुरूआत की हो। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की आसमान की तस्वीरें
गुलाबी आसमान को देखकर तो लोग हैरान ही गए और बहुत से लोगों ने इस पल को अपने सोशल मीडिया द्वारा शेयर भी किया।