17 JULTHURSDAY2025 12:08:51 PM
Nari

भारी बारिश का कहर, 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी, IMD का 19 से 23 जून तक का अलर्ट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 18 Jun, 2025 10:15 AM
भारी बारिश का कहर, 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी, IMD का 19 से 23 जून तक का अलर्ट

नारी डेस्क:  गुजरात में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश भावनगर में दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। राज्य में एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात की गई हैं।

अब तक 18 लोगों की मौत, एनडीआरएफ टीम तैनात

लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य में अब तक 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। अहमदाबाद में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:  खुदाई के दौरान मिली 2000 साल पुरानी ऐसी चीज, देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं

इन 7 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुजरात के 7 जिलों – बोटाद, अहमदाबाद, आणंद, भरूच, सुरेंद्रनगर, पोरबंदर और जूनागढ़ में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मेहसाणा, गांधीनगर, अरावली, सूरत, बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और वडोदरा जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 19 जून को डांग, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी दिन गिर सोमनाथ, अरावली, महिसागर, दाहोद, तापी, भरूच, भावनगर और अमरेली में भी बारिश की चेतावनी दी गई है।

21 जून के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें भरूच, सूरत, नवसारी, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, वडोदरा, डांग और वलसाड में भारी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट लागू रहेगा। इसके अलावा 23 जून को बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा और अरावली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा, महिसागर, नवसारी और वलसाड समेत 13 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की है।  

Related News