23 DECMONDAY2024 3:07:22 AM
Nari

स्किन केयर में शामिल करें मिल्क पाउडर, मिलेगी बेदाग और कोमल त्वचा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 03 Mar, 2021 06:11 PM
स्किन केयर में शामिल करें मिल्क पाउडर, मिलेगी बेदाग और कोमल त्वचा

लड़कियां स्किन की देखभाल के लिए भले ही अलग-अलग चीजों को इस्तेमाल करती है। मगर कई बार त्वचा को सही पोषण ना मिलने से वह डल, ड्राई नजर आने लगती है। साथ ही त्वचा ज्यादा कोमल भी नहीं रहती है। ऐसे में स्किन को पूरा पोषण देने के लिए कोई ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह मिल्क पाउडर यूज किया जा सकता है। नेचुरल होने से यह स्किन को बिना कोई नुकसान पहुंचाएं कोमलता से पोषित करेगा। ऐसे में साफ व ग्लोइंग के साथ बच्चों जैसी सॉफ्ट स्किन मिलेगी। तो चलिए आज हम आपको मिल्क पाउडर को 3 अलग तरीकों से इस्तेमाल करने के साथ इसके फायदों के बारे में बताते हैं। 

1. मिल्क पाउडर से बनाएं स्क्रब 

आप इससे स्क्रब बनाकर यूज कर सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर और 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर और जरूरत अनुसार नारियल तेल मिलाएं। फिर चेहरे को हल्का गीला करके इससे स्क्रबिंग करें। 5 मिनट के बाद चेहरे को ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। 

PunjabKesari

फायदा

इससे कोमलता से डेड स्किन सेल्स साफ होंगे। त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होकर पिंपल्स, दाग, धब्बे, काले घेरे दूर होंगे। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा। 

2. सीरम बनाकर करें यूज 

आप इससे फेस सीरम बना कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर और जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं। तैयार सीरम को कॉटन या हल्के हाथों से चेहरे व गर्दन पर लगाएं। एक बार सीरम के सूखने पर इसी के ऊपर दूसरी परत चढ़ाएं। इसी तरह 3-4 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। पूरी तरह सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। 

फायदा

इससे त्वचा पर मौजूद गंदगी साफ होने में मदद मिलती है। चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, सनटैन आदि की समस्या दूर होकर ग्लो आएगा। डल व ड्राई स्किन को सही पोषण मिलने से चेहरा साफ, फ्रेश व खिला-खिला नजर आएगा। 

PunjabKesari

3. फेस मास्क बनाएं

हैल्दी व ग्लोइंग स्किन के लिए फेसमास्क लगाना बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप मिल्क पाउडर को इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 1-1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर, बेसन डालें। फिर उसमें 2 चुटकी हल्दी, 1 छोटा चम्मच शहद, नींबू की 4-5 बूंदे और जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाएं। तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर ताजे पानी से धो लें। 

फायदा

इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। दाग-धब्बे, पिंपल्स, डार्क सर्कल, ब्लैक व व्हाइट हैड्स दूर होने में मदद मिलेगी। साथ ही त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स साफ होकर साफ, निखरी, मुलायम व जवां स्किन मिलेगी।
 

Related News