22 DECSUNDAY2024 5:11:47 PM
Nari

सिंपल छाछ पीकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें Berry Buttermilk

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Jun, 2021 09:44 AM
सिंपल छाछ पीकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें Berry Buttermilk

पुरानी छाछ पीकर बोर हो गए हैं तो फ्लेवर्ड वर्जन छाछ ट्राई करें। स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी से बना यह बेरी बटरमिल्क हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद आएगा। साथ ही यह फ्लेवर्ड छाछ आपको चिलचिलाती गर्मी से भी राहत दिलाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं फ्लेवर्ड छाछ बनाने की आसान रेसिपी

सामग्रीः

स्ट्रॉबेरी - 1/2 कप
दही - 1,1/2 कप
चिया सीड्स - 1 बड़ा चम्मच
ब्लूबेरी - 1/4 कप
चीनी - 2 बड़े चम्मच

PunjabKesari

बनाने की विधिः

1. सबसे पहले एक ब्लेंडर में दही, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, चीनी और चिया सीड्स डालकर स्मूद ब्लेंड करें।
2. अगर प्यूरी ज्यादा गाढ़ी हो तो 2-4 टेबलस्पून पानी या बर्फ डालकर कुछ और समय के लिए ब्लेंड करें।
3. छाछ को 2 गिलास में डालें।
4. आखिर में इसे कटे हुए बेरीज से सजाएं।
5. लीजिए आपकी बेरीज छाछ बनकर तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।

PunjabKesari
 

Related News