हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन एकदम ग्लोइंग और खिली-खिली दिखी। लेकिन बढ़ता प्रदूषण, जंक फूड, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल्स स्किन की समस्याएं बढ़ा सकती हैं। पिंपल्स, एक्ने, चेहरे पर कई तरह की समस्याएं इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण हो सकते हैं। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी कवाती हैं। आप इन सब समस्याओं के अलावा होममेड नुस्खे भी समस्या से राहत पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं एक ऐसी होममेड क्रीम जिसका आप इस्तेमाल कर सकती हैं...
बादाम और एलोवेरा क्रीम
आप किसी भी तरह की स्किन समस्या से राहत पाने के लिए बादाम और एलोवेरा से तैयार क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल कोई भी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि और लगाने के फायदे...
कैसे करें तैयार?
सामग्री
बादाम - 5-6
एलोवेरा जेल - 3 चम्मच (फ्रेश)
विटामिन-ई कैप्सूल - 2
हल्दी - 2 चम्मच
कैसे बनाएं?
. सबसे पहले आप बादाम को एक रात पानी में भिगो दें।
. इसके बाद बादाम के छिलके उतारकर उसे ग्राइंडर में पीस लें।
. अब एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल डालकर इसे भी ग्राइंडर में पीस लें।
. एलोवेरा जेल में विटामिन-ई का कैप्सूल मिलाएं।
. इन दोनों चीजों में हल्दी और बादाम का पेस्ट डालें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
. आप बाकी क्रीम की तरह इसका इस्तेमाल भी अपने चेहरे पर कर सकते हैं।
. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि क्रीम लगाने से पहले अपना चेहरा सादे पानी से धो लें।
क्रीम लगाने के फायदे
दाग-धब्बे होंगे दूर
बादाम में मिनरल्स और विटामिन्स काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। वहीं एलोवेरा जेल में पाए जाने वाला विटामिन-सी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। नियमित तौर पर इस क्रीम का इस्तेमाल करके आप चेहरे के दाग-धब्बे दूर कर सकते हैं।
निखरेगी स्किन
एक्ने, दाग-धब्बों के अलावा यह क्रीम आपकी स्किन को भी निखारने में भी मदद करती है। एलोवेरा में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा की रंगत निखारने में मदद करेंगे।
कम होगी डेड स्किन
इस क्रीम को चेहरे पर लगाने से स्किन में कोलेजन रिलीज होता है। जिससे स्किन की डेड सेल्स खत्म होते हैं। स्किन के डेड सेल्स खत्म होने से स्किन पर भी निखार आएगा।