सर्दियों के मौसम में त्वचा से संबंधित कई समस्याएं होती है, जिनमें से रुखापन, ड्राई स्किन की समस्या काफी आम है। ज्यादातर लोगों की इस मौसम में त्वचा ड्राई होने लगती है। इसके अलावा सर्दियों में स्किन ऑयली भी होने लगती है। ऑयली स्किन के कारण त्वचा पर कील-मुहांसे और गंदगी जमा होने लगती है। महिलाएं इस समस्या से राहत पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी समस्या से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे में आप इन घरेलू पैक्स का इस्तेमाल करके ऑयली स्किन से राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
गाजर और शहद से बना पैक
आप ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए गाजर और शहद से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन से तेल हटेगा और स्किन फ्रेश दिखेगी।
सामग्री
गाजर की प्यूरी - 1 कप
शहद - 1 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
कैसे करें इस्तेमाल ?
. सबसे पहले आप गाजर की प्यूरी को एक बर्तन में डालें।
. फिर इसमें शहद और हल्दी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. तैयार पेस्ट को त्वचा पर लगाएं।
. 15 मिनट के बाद त्वचा सादे पानी से धो लें।
संतरे और चंदन का पैक
आप सर्दियों में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए चंगन औपर संतरे से बना फेसपैक भी इस्तेमापल पकर सकते हैं। इससे आपकी स्किन में नैचुरल ग्लो आएगा।
सामग्री
संतरे का रस - 2 चम्मच
चंदन पाउडर - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल ?
. सबसे पहले आप एक बर्तन में चंदन का पाउडर डालें।
. उसमें संतरे का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें।
. दोनों चीजों से तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
. करीबन 10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक
आप सर्दियों में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक लगा सकते हैं। यह पैक आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।
सामग्री
मुल्तानी मिट्टी पाउडर - 2-3 चम्मच
गुलाब जल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें।
. फिर इसमें गुलाबजल मिलाएं।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
. 10 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
एलोवेरा और हल्दी का फेसपैक
ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा फेसपैक भी लगा सकते हैं। इस फेसपैक से त्वचा में मौजूद एक्सट्रा ऑयल निकलेगा और स्किन ग्लोइंग बनेगी ।
सामग्री
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
कैसे करें इस्तेमाल ?
. सबसे पहले आप एक बर्तन में एलोवेरा जेल डालें।
. उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं।
. दोनों चीजों से तैयार पैक त्वचा पर लगाएं।
. 10-15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
बेसन और हल्दी का फेसपैक
स्किन केयर के लिए बेसन और हल्दी दोनों बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में आप ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए इन दोनों चीजों से तैयार फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा के दाग-धब्बे और सूजन दूर करने में मदद करते हैं।
सामग्री
बेसन - 2 चम्मच
हल्दी - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक बर्तन में बेसन डालें।
. फिर इसमें हल्दी मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
. 10-15 मिनट के बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।