23 DECMONDAY2024 7:54:35 PM
Nari

रिडिंग कॉर्नर से लेकर सीटिंग तक, Window Area को यूं बनाएं यूजफुल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Sep, 2021 02:08 PM
रिडिंग कॉर्नर से लेकर सीटिंग तक, Window Area को यूं बनाएं यूजफुल

पसंदीदा किताब और कॉफी के भाप से भरे मग के साथ खिड़की के पास बैठकर सुकून भरे पल बिताने से बेहतर क्या होगा? आप विंडो सीटिंग एरिया को रीडिंग कार्नर ही नहीं बल्कि ब्रेकफास्ट एरिया की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर, खिड़कियों के पास बैठकर ऐसा अहसास तभी होगा जब उसे सही तरीके से डैकोरेट किया गया हो। इसके लिए आप कुशन्स, सीट वाले बेंच, एक पुराना शेल्फ, एक बड़ा ट्रंक, पुरानी कुर्सियां और लकड़ी के बक्से से अपने नुक्कड़ को आरामदायक बना सकते हैं।

PunjabKesari

विंडो सीट के कई फायदे हैं। यह आपकी वो पसंदीदा जगह है जहां आप धूप सेंक सकते हैं, पढ़ सकते हैं, झपकी ले सकते हैं, चैट कर सकते हैं या बस बाहर के दृश्य को देखकर रिलैक्स हो सकते हैं।

PunjabKesari

आइए कुछ ऐसे विंडो सीटिंग आइडिया पर एक नजर डालते हैं, जिनसे आप अपने घर के लिए प्रेरणा ले सकते हैं।

PunjabKesari

मोटे कुशन्स और फ्लावर वॉस से करें सजावट

PunjabKesari

अगर स्पेस की कमी है तो आप सिर्फ सिंगल सोफा सेट लगा सकते हैं।

PunjabKesari

थ्रो ब्लैंकेट और कुछ मैचिंग कुशन के साथ आप विंडो एरिया को शानदार बना सकते हैं।

PunjabKesari

कुशन कवर और ब्लाइंड्स पर डिटेलिंग इस जगह को आकर्षक बना सकती है।

PunjabKesari

खिड़की को सिटिंग एरिया के अलावा स्टोरेज रूम की तरह भी यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

अपने विंडो सीटिंग एरिया को Cozy लुक देने के लिए आप इस तरह भी सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

पढ़ने के शौकीन है तो खिड़की के पास बनाएं छोटी-सी लाइब्रेरी।

PunjabKesari

Related News