पसंदीदा किताब और कॉफी के भाप से भरे मग के साथ खिड़की के पास बैठकर सुकून भरे पल बिताने से बेहतर क्या होगा? आप विंडो सीटिंग एरिया को रीडिंग कार्नर ही नहीं बल्कि ब्रेकफास्ट एरिया की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर, खिड़कियों के पास बैठकर ऐसा अहसास तभी होगा जब उसे सही तरीके से डैकोरेट किया गया हो। इसके लिए आप कुशन्स, सीट वाले बेंच, एक पुराना शेल्फ, एक बड़ा ट्रंक, पुरानी कुर्सियां और लकड़ी के बक्से से अपने नुक्कड़ को आरामदायक बना सकते हैं।
विंडो सीट के कई फायदे हैं। यह आपकी वो पसंदीदा जगह है जहां आप धूप सेंक सकते हैं, पढ़ सकते हैं, झपकी ले सकते हैं, चैट कर सकते हैं या बस बाहर के दृश्य को देखकर रिलैक्स हो सकते हैं।
आइए कुछ ऐसे विंडो सीटिंग आइडिया पर एक नजर डालते हैं, जिनसे आप अपने घर के लिए प्रेरणा ले सकते हैं।
मोटे कुशन्स और फ्लावर वॉस से करें सजावट
अगर स्पेस की कमी है तो आप सिर्फ सिंगल सोफा सेट लगा सकते हैं।
थ्रो ब्लैंकेट और कुछ मैचिंग कुशन के साथ आप विंडो एरिया को शानदार बना सकते हैं।
कुशन कवर और ब्लाइंड्स पर डिटेलिंग इस जगह को आकर्षक बना सकती है।
खिड़की को सिटिंग एरिया के अलावा स्टोरेज रूम की तरह भी यूज कर सकती हैं।
अपने विंडो सीटिंग एरिया को Cozy लुक देने के लिए आप इस तरह भी सजावट कर सकते हैं।
पढ़ने के शौकीन है तो खिड़की के पास बनाएं छोटी-सी लाइब्रेरी।