08 MAYWEDNESDAY2024 1:34:04 PM
Nari

बालकनी सजाने के 10 Ideas

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 28 May, 2020 06:22 PM
बालकनी सजाने के 10 Ideas

घर की बालकनी एक ऐसी जगह है जहां सुबह शाम बैठकर हम ताजी हवा का आनंद उठाते हैं, गर्मियों में खासकर। समर सीजन में लोग अक्सर बालकनी में बैठकर सुबह-शाम चाय की चुसकी का मजा लेना पसंद करते हैं। ऐसे में बालकनी का वातावरण डेरोकेशन ही खास ना हो तो मजा थोड़ा घट जाता है। अगर आपके घर पर भी बालकनी है और आप उसे खूबसूरत लुक देने चाहते हैं तो आपके पास इसको डेकोरेट करने के कई सारे ऑप्शन हैं जैसे बालकनी में प्लांट, फर्नीचर या फिर कार्पेट लगाकर वहां की लुक को सुधारे। चलिए आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट बालकनी डिजाइन्स लेकर आए है जिनसे आपको डेकोरेशन के आइडिया आसानी से मिल जाएगे। 
 

PunjabKesari

अगर आप ठंडक व ताजगी लेना चाहते हैं तो बालकनी में ढेर सारे पौधे लगाए। इससे आपको ठंडी हवा मिलेगी, दूसरा बालकनी खूबसूरत भी दिखेगी। 

PunjabKesari

आप बालकनी में बैठकर बुक्स रीडिंग या फिर चैट करना पसंद करते हैं तो यूं झूला लगवा सकते है, ताकि आपको सुविधा हो सकें। 

PunjabKesari

टेबल के साथ जूट के बनी कुर्सी या फिर स्ट्रूल रखे। इससे भी बालकनी को क्लासी टच मिलेगा। 

PunjabKesari

आप जूट के टेबल के साथ यूं जूट का कार्पेट पर भी बालकनी में बिछा सकती है। 

PunjabKesari

बालकनी के टेबल के साथ यूं चारों तरफ चेयर्स लगाकर रेस्ट्रोरेंट वाली फिलिंग ले सकते है। 

PunjabKesari

ऐसे बालकनी में सोफा सेट लगाकर कंफर्टेबल होकर बुक्स रीडिंग या फिर चाय का मजा ले सकते है। 

PunjabKesari

कार्पेट के साथ यूं बड़ी चेयर लगाकर रख सकते हैं, ताकि जब आपका मन करें आप बालकनी में बैठकर ठंडी हवा का नजारा ले सकें। 

PunjabKesari

अगर आप सुबह का ज्यादा टाइम बालकनी में बैठकर ठंडी हवा लेकर बिताना चाहती है तो यूं बिस्तर लगवा सकते हैं। 

PunjabKesari

बालकनी को खूबसूरत लुक देने के लिए छोटे-छोटे डिजाइनर पॉट रखें, इससे भी काफी अच्छा इफेक्ट बढ़ेगा। 

PunjabKesari

चाहे तो बालकनी में कलरफुल सोफा रखें और डेकोरेशन के साथ बालकनी की एक दीवार को सजाए। 

Related News