पंजाबियों का मुख्य त्योहार बैसाखी आने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार बैसाखी 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह त्योहार नई-नवेली दुल्हनों के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि उन्हें इस दौरान संजने-संवरने का मौका जो मिलता है। ऐसे में अगर आपकी भी शादी के बाद यह पहली बैसाखी है और आप एकदम पूरा पंजाबी मुटियार वाला लुक ट्राई करना चाहती हैं तो यह आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट्स कैरी करके आप बैसाखी फंक्शन में सबसे ज्यादा गॉर्जियस लग सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स आइडियाज...
पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के जैसे आप सिंपल सूट पहन कर कानों में हैवी ईयररिंग्स और माथे पर टिका लगाकर शादी के बाद अपना पहली बैसाखी एंजॉय कर सकती हैं।
आप चाहें तो सिंपल येलो सूट के साथ इस तरह की हैवी फुलकारी दुपट्टा कैरी करके पूरी पंजाबी मुटियार बन सकती हैं।
लाइट पिंक शरारा सूट और कानों में हैवी ईयररिंग्स कैरी करके आप शादी के बाद एकदम नई दुल्हन जैसे बैसाखी फंक्शन के लिए सज सकती हैं।
सिंपल येलो सूट हैवी दुपट्टा और कानों में ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स डालकर भी आप अपना बैसाखी लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
सिंपल अनारकली सूट भी आप बैसाखी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना के जैसे सूट कैरी करके साथ में हैवी ईयररिंग्स के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
लाइट वेट लहंगा चौली भी बैसाखी के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फ्लोरल लहंगे के साथ गोल्डन सिंपल चौली और गले में मैचिंग मल्टीकलर नेकपीस वियर करके आप बैसाखी पर सबसे हटके लुक ट्राई कर सकती हैं।
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के जैसे आप सिंपल लॉन्ग कुर्ते के साथ व्हाइट कलर का गरारा पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग चूड़ियां कैरी करके आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।