11 DECWEDNESDAY2024 9:04:08 AM
Nari

B Praak ने बताया कितना मुश्किल था बेटे का शव उठाना, पत्नी बार- बार कहती रही- शक्ल तो दिखा देते

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Nov, 2024 06:26 PM
B Praak ने बताया कितना मुश्किल था बेटे का शव उठाना, पत्नी बार- बार कहती रही- शक्ल तो दिखा देते

नारी डेस्क: एक आदमी की जिंदगी उस समय पूरी बदल जाती है जब वह बाप बनता है, पर बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी गोद में बच्चा तो आया पर कुछ वक्त के लिए। दुनिया में बहुत से बच्चे पैदा होने के कुछ देर बार ही दम तोड़ देते हैं, जरा सोचिए उन माता- पिता का क्या होता हाेगा जिन्होंने 9 महीने अपने बच्चे का इंतजार किया हो और फिर वह उनकी जिंदगी से अचानक चला जाए। मशहूर सिंगर बी प्राक भी इस दर्द से गुजर चुके हैं, जिन्होंने हाल ही में उस सबसे मुश्किल वक्त के बारे में बात की।

PunjabKesari
बी प्राक के गानों में हमेशा एक दर्द होता है, अब मालूम हुआ कि असल जिंदगी भी उनकी काफी दर्द भरी रही है। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे को खो चुके हैं, जो उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख है। दरअसल शुभांकर मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में बी प्राक अपने दर्द को छिपा नहीं पाए और उन्होंने बताया कि बेटे को खोने के बाद वह किसी तरह से टूट गए थे। 

PunjabKesari
 साल 2021 का जिक्र करते सिंगर ने बताया कि उनके चाचा का निधन हो गया और उसी के कुछ महीनों बाद ही उनके पिता का भी निधन हो गया। इस सबसे वो जैसे-तैसे ही उबरे ही थे कि अगले साल यानी कि 2022 में उनकी पत्नी ने छोटे बेटे को जन्म दिया जो तीन दिन बाद ही उन्हें छोड़कर चला गया।  'मुझे ये समझ नहीं आता था कि मैं मीरा (मेरी पत्नी) को समझाऊं कैसे। मैं उसको बोलता रहा कि डॉक्टर अभी देख रहे हैं, चेक कर रहे हैं, टेंशन न लो। मैं उसको बोलता रहा कि वह एनआईसीयू में है क्योंकि अगर सच बोल देते तो वो नहीं झेल पाती।' 

PunjabKesari
 बी प्राक ने जब अंतिम संस्कार की घड़ी के बारे में बताया तो उनके साथ- साथ उन्हें सुनने वाले सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए।  उन्होंने कहा- 'इतनी भारी सर, इतना भार इतने से बच्चे का....ये सबसे बड़ी भारी चीज थी लाइफ की और मैं जब अस्पताल वापस आया और मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर बोला कि दफना आया न तू...मेरे को दिखा तो देते। आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि तुमने दिखाया नहीं मुझे।' उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा कि उसे दिखा देता तो सब खत्म हो जाता।

PunjabKesari
बी प्राक का दर्द हर वो इंसान समझ सकता है जिनके बच्चे हैं, क्योंकि माता- पिता के लिए उनके बच्चे से बढ़कर कोई नहीं होता। सिंगर का कहना है कि यही कारण है कि वह  धर्म के रास्ते पर चल पड़े हैं। बता दें कि 2019 में बी-प्राक ने मीरा से शादी की थी। इस शादी से 2020 में उन्हें एक बेटा आदाब है। साल 2022 में उनके घर दूसरे बेटे का जन्म तो हुआ पर वह आंखें खोलने से पहले इस दुनिया से चला गया। कपल ने उसका नाम फाजा तय किया था।
 

Related News