09 OCTWEDNESDAY2024 10:29:55 AM
Nari

Aishwarya Rai संग बेटी आराध्या को एयरपोर्ट पर देख भड़के यूजर्स, बोले- 'ये स्कूल कब जाती है?'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 23 Apr, 2023 04:39 PM
Aishwarya Rai संग बेटी आराध्या को एयरपोर्ट पर देख भड़के यूजर्स, बोले- 'ये स्कूल कब जाती है?'

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन हमेशा साथ नजर आती हैं। चाहे पार्टी जाने हो या फिर देश से बाहर ही क्यों नहीं। अब हाल ही में ये मां-बेटी की जोड़ी को एयरपोर्ट पर देखा गया। मुंबई एयरपोर्ट से आराध्या और ऐश कहीं रवाना होते नजर आए। दोनों काफी जल्दी में दिखे और पैपराजी को पोज नहीं दिया , लेकिन आराध्या ने कैमरे के लिए स्माइल जरुर किया। पिंक स्वेटशर्ट और ब्लू जींस पहने आराध्या काफी क्यूट लग रही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

इस दौरान उन्होंने अपनी क्लासिक हेयरस्टाइल में ही बालों को बनाकर पिंक हेयरबैंड लगाया हुआ था। एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी बेटी आराध्या की भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हो गई है। वो जहां जाती हैं फैंस की नजरें उनपर जम जाती हैं।

PunjabKesari

इस बार यूजर्स ने आराध्या को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'पक गए यार दोनों को हमेशा ऐसे देखते देखते'।

PunjabKesari

वहीं कुछ यूजर्स ऐश पर सवाल दग दिए कि आराध्या आखिर स्कूल कब जाती है?

PunjabKesari

वहीं कुछ यूजर्स ने आराध्या ने हेयर स्टाइल पर चुटकी लेते हुए कहा, 'पार्ले जी वाला हेयरस्टाइल।'

PunjabKesari

बता दें कि पिछले दिनों हुए अंबानी फैमिली के NAMAAC  इवेंट में भी आराध्या और ऐश दो दिन एक साथ देख गए थे, जिसके बाद तो ये क्यास लगाए जा रहे थे कि पति अभिषेक से ऐश की अनबन चल रही है।
PunjabKesari

Related News