22 DECSUNDAY2024 12:43:51 PM
Life Style

अगर वो ना होती तो मैं आज यहां ना होती...एक्ट्रेस अनीता ने शेयर किए अपने पुराने दिन

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 12 Nov, 2021 05:11 PM
अगर वो ना होती तो मैं आज यहां ना होती...एक्ट्रेस अनीता ने शेयर किए अपने पुराने दिन

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी आज लाखों दिलों पर राज करती है लेकिन एक वक्त में वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। वो अपनी जिंदगी से हार चुकी थी लेकिन फिर उनकी लाइफ में एक ऐसा शख्स आया जिसने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया और आज वो उसी शख्स की वजह से इस मुकाम पर है। बता दें कि यह शख्स कोई और नहीं टीवी की क्वीन एकता कपूर है। इस बात का खुलासा खुद अनीता ने किया। दरअसल, हाल में ही एकता कपूर को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसकी बधाई देते हुए अनीता ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा।

अनीता ने शेयर की सोशल मीडिया पर पोस्ट

अनीता ने लिखा, ''ऐसा हमेशा नहीं होता कि आपको कोई ऐसा मिले जो आपके लिए सब कुछ हो जाए. ऐसे लोगों के पास रहना बहुत दिलासा देता है खुशी देता हैं. आज मैं अपने दोनों गार्जियन एंजेल को थैंक्यू कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे संभाला, रोहित रेड्डी और एकता कपूर, मैं उन्हें कुछ कहना चाहती हूं, 'अगर तुम ना होते, तो आज मैं इस मुकाम पर बिल्कुल नहीं होती.' एकता!! तुम्हारी वजह से बनी आज हर स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर की तुम ही प्रोटोटाइप हो, तुम एक सच्ची दोस्त हो और एक अद्भुत स्ट्रांग लेडी हो. इतने सालों की दोस्ती एक ऐसे रिश्ते में बदल गई, जहां हम कोई सवाल किए बिना एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ''

अनीता रेड्डी आगे अपने पुराने दिनों को याद कर लिखती हैं, ''मुझे वो दिन याद है, जब मैं यंग होने के साथ-साथ काम के लिए भूखी थी. जब मेरे पास कोई जरिया नहीं था. जब मैं अपने शुरुआती फेलियर से टूट चुकी थी. लेकिन फिर तुम आई, तुमने न सिर्फ मेरी मदद की बल्कि मुझे डिप्रेशन से लड़ने के अलावा नई जिंदगी भी दी. तुमसे सिखी हुई मिलियन चीजों में एक चीज है, ' कभी हार मत मानों'. इसीलिए अपने बुरे दौर में भी अब मैं सेफ फील करती हूं, तुम्हारी वजह से मेरी गार्जियन एंजेल. तुम हर एंगल में मेरी लाइफ की नियति हो. एकता को एक फ्रेंड कहना अंडर स्टेटमेंट होगा, क्योंकि वो मेरी फैमिली का हिस्सा है और मेरी नियति. ''

पोस्ट में की पति की तारीफ

इसके आगे अनीता ने अपने पति ने लिए लिखा, '' मैं इनके साथ अपने सबसे अच्छे और सबसे बुरे दौर में साथ थी. लेकिन रोहित ने हर वक्त मेरा हाथ थामे हुए था. हमने साथ में इतने अच्छे पल गुजारे हैं जो हमेशा हमारे दिल में कैद रहेंगे. रोहित हमेशा से अदृश्य सपोर्ट रहे हैं, जिनसे मुझे प्यार हुआ. और मुझे पता है वो मेरे साथ हैं..हमेशा...''

बता दें कि बेटे आरव के जन्म के बाद से अनीता ने टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है और वो इन दिनों अपने पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव के साथ फैमिली टाइम स्पेंड कर रही हैं। टीवी से ब्रेक लेने के बावजूद अनीता लाइमलाइट में बनी रहती है जिसकी वजह है उनका परिवार या उनका फैशन।


 

Related News