
नारी डेस्क: वृंदावन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कई बार उनके बयान विवादित भी रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के हेलिकॉप्टर हादसे से जुड़ा है। हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने अपनी कथा के दौरान कहा कि एक पायलट के हाथ में विमान में सवार लोगों की जान की पूरी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर आप पायलट हैं तो ईमानदारी से अपना काम कीजिए।
अनिरुद्धाचार्य ने कहा
"अब आप पायलट हैं। आपको विमान को सुरक्षित लैंड करना है। लेकिन अगर आप अपना काम छोड़कर कुछ और करने लग जाएं, तो यह गलत है। जो काम आपका है, वही आपकी भक्ति है।"

उन्होंने इसे एक उदाहरण के तौर पर सेना से भी जोड़ा
"हमारी सेना बॉर्डर पर तैनात है। सैनिकों का काम सीमा की सुरक्षा करना है। अगर सारे सैनिक उठकर किसी मंदिर में चले जाएं तो व्यवस्था भंग हो जाएगी। ईमानदारी से अपने काम को निभाना ही आपकी सेवा और भक्ति है।"
हेलिकॉप्टर हादसे का संक्षिप्त विवरण
महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को डिप्टी CM अजित पवार का हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने इस हादसे को लेकर बयान देते हुए कहा कि काम में ईमानदारी और जिम्मेदारी सबसे बड़ी भक्ति है। चाहे वह पायलट का काम हो या सेना की ड्यूटी, अपने कर्तव्य को निभाना ही सबसे महत्वपूर्ण है।