नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए। पार्टी में सितारों का ग्लैमरस अंदाज और मस्ती देखने लायक थी।
सितारों का जलवा
माधुरी दीक्षित ने ब्लैक जंपसूट और व्हाइट ब्लेजर पहनकर अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा। उनके लुक में क्लास और एलिगेंस दोनों झलक रहे थे।
सुष्मिता सेन ब्लैक कलर के डिजाइनर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को शिमरी बैग और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पूरा किया। पार्टी में सुष्मिता और गोविंदा ने साथ में खूब मस्ती की।
गोविंदा ने व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक लेदर जैकेट पहन रखी थी। अपने ब्राउन सनग्लासेस के साथ उनका लुक बेहद हैंडसम लग रहा था।
मल्लिका शेरावत पिंक ऑफ-शोल्डर गाउन में किसी डिवा से कम नहीं लग रही थीं। खुले बाल और गले में पेंडेंट ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया।
रकुल प्रीत सिंह ने ग्रे जंपसूट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहनकर हटकर स्टाइल पेश किया। उनका लुक काफी कूल और स्टनिंग था।
कार्तिक आर्यन, जो अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा के रोल में नजर आने वाले हैं, पार्टी में शर्ट-पैंट पहनकर डैशिंग लुक में दिखे।
वामिका गब्बी ने व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।
अर्जुन कपूर का ऑल ब्लैक लुक भी चर्चा में रहा। उन्होंने ब्लैक शर्ट और पैंट पहना था, जो उन पर खूब जच रहा था।
45 साल का जश्न
अनीस बाज्मी के इस ग्रैंड इवेंट ने साबित कर दिया कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कड़ी मेहनत और टैलेंट का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड के सितारे पूरी शिद्दत से शामिल हुए।
यह पार्टी सिर्फ अनीस बाज्मी के सफर का जश्न नहीं थी, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के एक साथ मिलने का भी मौका थी। हर कोई अपने अंदाज और स्टाइल से पार्टी को खास बना रहा था।
अनीस बाज्मी ने 'भूल भुलैया', 'नो एंट्री', 'वेलकम', और 'सिंह इज़ किंग' जैसी हिट फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। उनका ये 45 साल का सफर न केवल उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है बल्कि आने वाले दिनों में उनके और शानदार प्रोजेक्ट्स की उम्मीद जगाता है।
अनीस बाज्मी का ये जश्न इंडस्ट्री के लिए एक यादगार पल बन गया। सितारों की मस्ती और उनका स्टाइल हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहा। इस पार्टी ने साबित कर दिया कि अनीस बाज्मी न केवल एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, बल्कि इंडस्ट्री के दिलों में उनकी एक खास जगह है।