10 OCTTHURSDAY2024 6:01:36 AM
Nari

अनन्या पांडे  ने खोया अपना 16 साल पुराना दोस्त, बोली- मैं तुम्हें नहीं भूल सकती

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Sep, 2024 04:18 PM
अनन्या पांडे  ने खोया अपना 16 साल पुराना दोस्त, बोली- मैं तुम्हें नहीं भूल सकती

नारी डेस्क: अभिनेत्री अनन्या पांडे इस समय बेहद दुख से गुजर रही हैं। उनका प्यारा दोस्त और पालतू कुत्ता 'फज' अब इस दुनिया में नहीं रहा।  अनन्या पांडे ने फज की याद मे कुछ तस्वीरें शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। इस पोस्ट के जरिए अनन्या ने बताया कि  'फज' उनके कितने करीब था। दोनों ने एक साथ 16 साल का लंबा समय बिताया है, वो उनके हर सुख-दुख का साथी था।

PunjabKesari

अनन्या ने इंस्टाग्राम पर फज के साथ अपने बचपन की कई तस्वीरें साझा कीं हैं जिसमें उनकी मां भावना, उनकी बहन रयसा और उनकी दादी भी हैं। पोस्ट का कैप्शन था- "2008 - अनंत.. शांति से आराम करो फज, मैं तुमसे प्यार करती हूं फाइटर.. इतने सारे भोजन और खुशी से भरे जीवन के 16 साल, मैं तुम्हें हर एक दिन याद करूंगी"। उनकी सबसे अच्छी दोस्त शनाया कपूर ने लिखा: "लव यू"।

PunjabKesari
भावना, ईशा गुप्ता और महीप कपूर ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी शेयर किए। अनन्या अभिनेता चंकी पांडे और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भावना की बेटी हैं। उन्होंने 2019 में किशोर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में श्रेया की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'पति पत्नी और वो' में तपस्या की भूमिका निभाई। 

PunjabKesari
अनन्या ने पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित 2022 की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'लिगर' से अपना तेलुगु डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘ड्रीम गर्ल 2’ में परी और ‘खो गए हम कहां’ में अहाना के किरदार में नज़र आईं। उनकी अगली फिल्म ‘CTRL’ है, जो विक्रमादित्य मोटवानी और अविनाश संपत द्वारा लिखित और निर्देशित एक थ्रिलर फिल्म है।
 

Related News