22 DECSUNDAY2024 4:53:37 PM
Nari

शादी के 4 साल बाद मां बनी अमृता राव, घर में गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारियां

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Nov, 2020 10:21 AM
शादी के 4 साल बाद मां बनी अमृता राव, घर में गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारियां

बी टाउन की सिंपल ब्यूटी मानी जाने वाली एकट्रेस अमृता राव की सादगी के फैंस दीवाने हैं। बीते कुछ दिनों पहले बेबी बंप के साथ दिखाई दी अमृता राव एक बेटे की मां बन गई हैं। उनके घर बेटे की किलकारियां गूंजी है। इस बात की जानकारी अमृता और उनके पति आरजे अनमोल के प्रवक्ता ने दी।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक अमृता राव की डिलीवरी रविवार को सुबह के समय हुई। ऑपरेशन थिएटर में अनमोल पत्नि अमृता के साथ ही थे। बेटा और मां दोनों स्वस्थ है। वहीं आरजे अनमोल पिता बनने से बेहद खुश हैं। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि अमृता राव ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात को काफी समय तक छुपा के रखा था। बीते दिनों जब उन्हें एक क्लीनिक के बाहर देखा गया तब उनकी प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ। अपने नौवें महीने में अमृता ने सोशल मीडिया के जरिए जल्द मां बनने की जानकारी दी थी।

PunjabKesari 

गौरतलब है कि अमृता राव और अनमोल ने एक साल डेटिंग के बाद 2016 में शादी रचाई, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। अमृता प्राइवेट जिंदगी जीती हैं और ज्यादा चीजें शेयर करने में विश्वास नहीं रखती हैं।

Related News