
नारी डेस्क: महानायक अमिताभ बच्चन के साथ लोगों का ऐसा लगवा है कि वह जब हंसते है तो फैन भी खुशी से झूम उठते हैं , वह जब उदास हाेते हैं तो उनके चाहने वालों के चेहरे पर भी मायूसी आ जाती है। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के एक पोस्ट ने फैन को काफी परेशान कर दिया था जिसमें उन्होंने जाने की बात कही थी। अब एक्टर ने ऐसा लिखने की वजह बताई है।
बिग बी ने कुछ दिन पहले लिखा था- 'अब जाने का समय आ गया है।'इसके बाद से उनके केबीसी शो और एक्टिंग से रिटायरमेंट को लेकर खबरें आने लगी। वहीं, कुछ लोगों को डर था कि ये उनके हेल्थ से जुड़ा भी हो सकता है। लोगों के मन में उठे इन सवालों का अब महानायक ने जवाब दिया है।
दरअसल अमिताभ बच्चन जब केबीसी में पहुंचे तो वहां मौजूद ऑडियंस ने उनसे इस ट्वीट के पीछे की वजह पूछी। ऐसे में उन्होंने इस पर सस्पेंस खत्म करते हुए कहा कि- 'हां, टाइम टू गो. इसमें कुछ गड़बड़ी है क्या ? तभी उन्होंने कहा कि 'उसमें एक लाइन था जाने का समय है। वहां मौजूद ऑडियंस में से किसी ने पूछा कहा जाना है?'
तभी बिग बी ने कहा -.अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है, गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते-पहुंचते देर हो जाती है। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रुक गया, जाने का वक्त और हम सो गए'। अमिताभ बच्चन के इस जवाब के सभी लोग हंसने लगे।