17 JULTHURSDAY2025 10:56:14 AM
Nari

अमिताभ बच्चन थे चेन स्मोकर, पीते थे दिन में 200 सिगरेट और शराब के नाम पर पी जाते थे कुछ भी!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 05 Jun, 2025 03:12 PM
अमिताभ बच्चन थे चेन स्मोकर, पीते थे दिन में 200 सिगरेट और शराब के नाम पर पी जाते थे कुछ भी!

 नारी डेस्क: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो चुके हैं और वे अपनी साफ-सुथरी और गंभीर छवि के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा धूम्रपान करते थे और शराब भी खूब पीते थे? उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया था।

पहले की जिंदगी और आदतें

अमिताभ ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वे पहले दिन में लगभग 200 सिगरेट पी जाया करते थे। इसके साथ ही वे मांसाहारी (मीट) होते थे और शराब भी खूब पीते थे। अमिताभ ने कहा कि ये आदतें उन्होंने कोलकाता में रहते हुए अपनाई थीं, लेकिन बाद में जब वे मुंबई आए तो उन्होंने ये सब छोड़ दिया।

PunjabKesari

शराब, धूम्रपान और मांसाहार क्यों छोड़ा?

अमिताभ ने बताया कि उन्होंने ये आदतें सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ीं कि वे धार्मिक हो गए, बल्कि उनका स्वाद बदल गया। उन्होंने कहा, "मैं अब स्मोक नहीं करता, शराब नहीं पीता और मीट भी नहीं खाता। मेरे परिवार में मेरे पिता वेजिटेरियन थे और मेरी मां नॉन वेजिटेरियन। मैंने पहले ये सब किया लेकिन अब छोड़ दिया है।"

बदलाव की वजह और संघर्ष

उन्होंने यह भी बताया कि इस बदलाव के पीछे उनका खुद का मन था और उन्होंने ठाना कि अब उन्हें इन आदतों की जरूरत नहीं है। हालांकि विदेशों में रहने पर वेजिटेरियन खाना ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन वे अब पूरी तरह नशे से दूर हैं।

PunjabKesari

अहिंसा और स्वभाव की बात

इस इंटरव्यू में अमिताभ ने अपने स्वभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वे अहिंसक व्यक्ति हैं और गुस्सा जल्दी नहीं करते। कॉलेज के दिनों में कुछ झगड़े जरूर हुए थे, लेकिन वे अब गुस्से को कंट्रोल कर लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्क्रीन पर दिखने वाली हिंसा केवल एक्टिंग होती है, असल जिंदगी में वे इतने हिंसक नहीं हैं।

अमिताभ बच्चन एक समय पर चेन स्मोकर और शराबी थे, लेकिन बाद में उन्होंने पूरी तरह से ये आदतें छोड़ दीं और अब वे एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाए हुए हैं।  

Related News