03 NOVSUNDAY2024 1:05:05 AM
Nari

America: जानवरों में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया सामने!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 23 Apr, 2020 06:45 PM
America: जानवरों में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया सामने!

कोरोना ने सिर्फ इंसानो को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। न्यूयोर्क में जहां कोरोना पेशेंट्स बढ़ते जा रहे है वहीं 2 पालतू बिल्लियों की कोरोना पॉजिटिव होने का केस सामने आया है। 

PunjabKesari

अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो अमेरिका के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और हेल्थ कण्ट्रोल और सीडीसी ने बताया कि 'बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई और उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है, वे जिस घर में हैं, उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की आशंका है।'

PunjabKesari

वहीं सीडीसी अधिकारी केसी बॉर्टन बेहरावेश ने कहा है कि 'हम चाहते हैं कि लोग घबराएं नहीं। लोग पालतू पशुओं से डरे नहीं या उनकी जांच के लिए न उमड़ पड़ें, इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि पालतू पशु लोगों में बीमारी फैला रहे हैं।'

PunjabKesari

इससे पहले बेल्जियम में एक बिल्ली और एक कुत्ते की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हुई थी। अब हर पेट लवर का सवाल यह है कि क्या पालतू पशुओं से कोरोना इंसानो तक फैल सकता है ? अब देखना यही है कि कब तक इस सवाल का जवाब लोगों तक पहुंचेगा। 

Related News