राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे देश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं इस खास कार्यक्रम में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच गए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका, आनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग दिखे हैं। इस अवसर पर रिलांयस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि - 'भगवान राम आ रहे हैं।'
22 जनवरी को पूरे देश में दीवाली होगी
रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी पत्नी और रिलांयस फाउंडेशन की फाउंडर नीता अंबानी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में पहुंच चुके हैं। मंदिर में पहुंचने पर अंबानी परिवार ने हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम का नमन किया है। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि भगवान श्रीराम आ रहे हैं। 22 जनवरी को पूरे देश में दीवाली होगी।
आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है
इस दौरान मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी बहुत ही एक्साइटेड नजर आई। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी थी। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए मंदिर में प्रवेश लिया। इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि - 'यह एक ऐतिहासिक दिन है।'
इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा ये नाम
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ ही उनके बड़े बेटे और रिलांयस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरपर्सन आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर परिसर में मीडिया से बात करते हुए आकाश ने कहा कि - 'यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। हम यहां आकर बहुत ही खुश हैं।'
ईशा अंबानी ने जाहिर की खुशी
पूरा अंबानी परिवार अयोध्या पहुंचने पर बहुत ही खुश दिखा है। इस मौके पर अपने पति आनंद पीरामल के साथ पहुंची। ईशा भी इस दौरान बहुत ही खुश आई। उन्होंने कहा कि - 'राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर बहुत ही खुश हूं और आज का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है। उनके पति आनंद पीरामल ने कहा जय श्रीराम।'