22 DECSUNDAY2024 10:01:31 PM
Nari

Amazon Prime Day Sale: आधे से कम रेट पर ब्रेंडेड Laptop, किचन से लकर फर्नीचर तक, हर Item में भारी छूट

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 20 Jul, 2024 02:10 PM
Amazon Prime Day Sale: आधे से कम रेट पर ब्रेंडेड Laptop, किचन से लकर फर्नीचर तक, हर Item में भारी छूट

नारी डेस्क: ई-कॉमर्स मंच अमेजन इंडिया ने आज से अपने सालाना खरीदारी उत्सव 'प्राइम डे 2024' शुरू कर दिया  है, जिसके लिए लोगों ने तैयारी कर ली है। धमाकेदार डिस्‍काउंट वाली यह सेल दो दिन लाइव रहेगी, जिसमें कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज तक हर किसी में भारी भरकत छूट मिलने वाली है। चलिए उन में आपको कुछ चीजें दिखाते हैं जिन पर भारी छूट मिल रही है। 

होम, किचन और आउटडोर (Home,Kitchen and outdoor)

अगर हम बात करें घर से लेकर घर के बाहर तक की चीजों की तो आपको आज बहुत कुछ इस समले मैं मिल जाएगा वो भी भारी डिस्काउंट में। आप इन में से कुछ भी आर्डर कर सकते हैं। ये ऑफर आज और कल के लिए उपलब्ध रहेगा। 

PunjabKesari

इलेक्ट्रॉनिक्स और सहायक (Electronics & accessories)

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने के शौकीन हैं तो यकीं मानिये आपको इस सेल का लुत्फ़ जरूर उठाना चाहिए। इसमें आपको हैडफ़ोन से लेकर घर तक के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

फैशन और ब्यूटी (Fashion & beauty)

महिलाओं के लिए भी इस सेल में कपड़ों से लेकर फुटवियर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक, हर एक चीज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आपको सिर्फ 50 %ही नहीं बल्कि 80% से भी ऊपर तक के ऑफर आज और कल के दिन में मिल जाएंगे। आज ही आप जमकर शॉपिंग करना शुरू कर सकती हैं। 

PunjabKesari

लैपटॉप (Laptop)

लैपटॉप में भी काफी अच्छे ऑफर लगें हैं। जी हां, आपको इस सेल में लैपटॉप सिर्फ और सिर्फ 19 हजार से मिलने शिरू हो रहे हैं। आप आज ही आर्डर कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सजावट के लिए (Decoration)

घर की सजावट या किसी भी तरह की डेकोरेशन आइटम्स अगर आप लेना चाहते हैं तो इसमें भी आपको बहुत चीजें बेहद अच्छे दाम पर मिल जाएंगी। 

PunjabKesari

फर्नीचर (Furniture)

घर के लिए भी अगर स्टाइलिश और जरूरतमंद फर्नीचर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा मौका है। 

PunjabKesari

सिर्फ यही नहीं बल्कि और भी कई चीजों पर आज और कल के दिन सेल लाइव रहेगी। आप अभी से ही शॉपिंग करना स्टार्ट कर सकते हैं। 


 

Related News