22 DECSUNDAY2024 4:30:54 PM
Nari

'फोन उठा लो बेगम' ऋचा को मनाने के लिए शायर बने अली, कुछ यूं मिला जवाब

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Jul, 2021 12:30 PM
'फोन उठा लो बेगम' ऋचा को मनाने के लिए शायर बने अली, कुछ यूं मिला जवाब

बाॅलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का प्यार जग जाहिर है। उन्होंने दुनिया के सामने अपने प्यार को कबूल किया है। दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने शादी पोस्टपोन कर दी। वहीं इस बीच अली फजल ने ऋचा के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसके बाद उनकी शादी की अफवाह उड़नी शूरु हो गई है। फैंस का कहना है कि कपल ने सीक्रेट मैरिज कर ली है।

PunjabKesari

अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋचा संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'सबसे सेक्सियस्ट लड़की जिसे मैं जानता हूं। मुझे यह कहना पड़ेगा कि तुम सिर्फ मेरी हो। मजाकिया अंदाज में अली आगे लिखते हैं, टेलीफोन उठा लो बेगम। उसी पर है कि-फोन उठ जा सिम सिमा सिम फोन। शहर बदल जाते हैं, मसरूफियतें जकड़ लेती हैं, सफर मोहब्बत के मामलों में आपको और भी तैनात कर देते हैं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

 

एक्टर ने आगे लिखा, 'पिछड़े मामले हैं भईया और यह मुठभेड़ कायम रहे यही दुआ है लेकिन तुमसे बिन मतलब बात करने में जो लुत्फ उठाता हूं या जो आनंद मिलता है वो शायद ही कहीं मुमकिन है। शक्ल पर एक बेगैरियतों वाला सकून सा छा जाता है। हां कभी-कभी अपने आप से गूफतगू छिड़ जाती है आईनों के दरमियां लेकिन वो नारसिज्म है एक तरह का अपने आप में। उस पर चर्चा ना ही करें तो बेहतर। शायद कभी राजनीति में उतरना पड़े तो काम आएगा। फिलहाल आप पर डोरे डालता रहूंगा लिखित में दिए हैं। ओके गुडबाय फियांस, अबे फोन उठा।' 

 

PunjabKesari

 

वहीं अली की इस पोस्ट का जवाब देते हुए ऋचा ने लिखा, 'फोन मिल नहीं रहा था। अगर मैं आपको प्यारे मिया कहूंगी तो लोग इसे एक मजाक समझेंगे। लेकिन सब मज़े में।' दोनों की ये खट्टी-मिठी नोक-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है। वहीं ऋचा ने कमेंट करते हुए प्यारे मियां लिखा है। जिस वजह से उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है।

Related News