बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार की मां का आज निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल, अक्षय ने आज ट्वीट करते हुए लिखा कि वह मेरी जननी थी और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं, मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में अपने पिता के साथ फिर से मिल गईं, मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया की हालत गंभीर बताई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं मां के आईसीयू में भर्ती होने की खबर मिलते हीअक्षय कुमार ब्रिटेन से मुंबई वापस लौट आए थे।
हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट थी अक्षय कुमार की मां
बताया जा रहा था कि अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया कुछ दिनों से अस्वस्थ थी और मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट थी। ऐसे में अक्षय कुमार यूके से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग को बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए थे। बता दें कि अक्षय को अपनी मां से बेहद लगाव है। इसलिए ही उन्होंने उनके अस्वस्थ होने पर शूटिंग बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौटने का निर्णय लिया है।
लंदन में अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग कर रहे थे
जानकारी के लिए बता दे कि अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कुछ हफ्तों से लंदन में अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी मां के साथ रहने के लिए वापस लौटे थेताकि उनकी सेवा कर सकें लेकिन आज उनका निधन हो गया।
कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकीं थी अक्षय की मां अरुणा भाटिया
इससे पहले अक्षय ने अपने काम के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए फिल्म के निर्माताओं से उन दृश्यों की शूटिंग जारी रखने के लिए कहा था जिनमें उनकी उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें कि अरुणा भाटिया की उम्र 77 साल के करीब है और कुछ साल पहले उनके घुटनों की सर्जरी हुई थी। बता दें कि अरुणा भाटिया फिल्म प्रोड्यूसर भी रह चुकीं थी और उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। जिनमें हॉलीडे, नाम सबनम और रुस्तम जैसी फिल्में शामिल हैं।