24 NOVSUNDAY2024 10:46:55 AM
Nari

कश्मीर घाटी पहुंचे अक्षय कुमार, LOC के पास एक स्कूल के लिए दिए 1 करोड़ रुपए

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 17 Jun, 2021 04:27 PM
कश्मीर घाटी पहुंचे अक्षय कुमार,  LOC के पास एक स्कूल के लिए दिए 1 करोड़ रुपए

बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार आज दोपहर कश्मीर पहुंचे हैं। अक्षय कुमार गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां के एक स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान दिए हैं। 
 

PunjabKesari

अक्षय कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया-
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही बीएसएफ के अधिकारी व जवान भी सुपरस्टार के साथ मौजूद रहे। सूत्रों ने बताया कि अभिनेता आज दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे। उनका नीरू गांव में सेना और बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। इसके साथ ही वहां तैनात बीएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित एक समारोह में स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया।

PunjabKesari


शिक्षा के लिए इन दुर्गम इलाकों में बच्चों को करनी पड़ती जद्दोजहद-
बता दें कि नीरू गांव गुरेज सेक्टर की तुलैल घाटी में नियंत्रण रेखा के पास स्थित है। शिक्षा के लिए इन दुर्गम इलाकों में बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान उन्होंने नीरू में सेना और बीएसएफ के जवानों का मनोबल भी बढ़ाया।
 

Related News