नारी डेस्क: मशहूर सिंगर अदनान सामी हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां की यादों को लेकर भावुक हो गए। 'आप की अदालत' शो में शामिल हुए अदनान सामी ने बताया कि किस तरह पाकिस्तान सरकार ने उन्हें अपनी मां के आखिरी दर्शन करने तक की इजाजत नहीं दी।
पाकिस्तान ने नहीं दिया वीजा, मां का जनाज़ा देखा व्हाट्सऐप पर
अदनान सामी ने बताया कि जब उनकी मां का इंतकाल हुआ, तब उन्होंने भारत सरकार से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान जा सकते हैं। भारत सरकार ने इंसानियत दिखाते हुए उन्हें पूरा समर्थन दिया और कहा, "यह आपकी मां हैं, ज़रूर जाना चाहिए।"
लेकिन जब अदनान ने पाकिस्तान से वीज़ा मांगा, तो वहां से उन्हें साफ मना कर दिया गया। उन्होंने कई बार अपील की कि कम से कम अंतिम दर्शन की इजाज़त दे दी जाए, लेकिन पाकिस्तान ने कोई नरमी नहीं दिखाई।

"आखिरकार मैंने अपनी मां का जनाजा व्हाट्सऐप पर देखा," यह कहते हुए अदनान सामी फूट-फूटकर रो पड़े।
"ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है"
पाकिस्तान के रवैये को लेकर अदनान सामी ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा- "ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि एक बेटा अपनी मां की मौत पर भी उससे मिलने ना जा सके।" उन्होंने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की आलोचना करते हुए कहा कि "वो जनरल जो लड़ाई हार गया, उसे प्रमोशन मिल गया – ये भी सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है।"
"भारत ने सिर्फ नागरिकता नहीं, बेपनाह प्यार दिया है"
जब अदनान से पूछा गया कि क्या उन्हें डर नहीं लगा कि भारत भी उन्हें कभी वापस भेज सकता है, तो उन्होंने भावुक होकर जवाब दिया-"भारत ने सिर्फ सिटीजनशिप नहीं दी, भारत ने मुझे दिल से अपनाया है।"
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ने उन्हें जो इज़्ज़त, मोहब्बत और अपनापन दिया है, वो उनके लिए हमेशा खास रहेगा।

अदनान सामी का यह इमोशनल इंटरव्यू पाकिस्तान की हकीकत को सामने लाता है, जहां इंसानियत से ज्यादा नफरत और राजनीतिक द्वेष को महत्व दिया जाता है। वहीं, भारत ने उन्हें अपना बनाकर जो प्यार दिया, वो हर किसी के दिल को छू गया।
अगर चाहें तो मैं इसका शॉर्ट वर्जन या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट भी बना सकता हूँ।