23 DECMONDAY2024 7:16:09 AM
Nari

बदलते मौसम में हेल्दी और घने बालों के लिए नारियल तेल में मिलाएं यह चीजें, जल्द दिखेगा असर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 17 Nov, 2022 04:45 PM
बदलते मौसम में हेल्दी और घने बालों के लिए नारियल तेल में मिलाएं यह चीजें, जल्द दिखेगा असर

बदलते हुए मौसम का असर चेहरे के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है। बाल ड्राई होकर टूटने लगते है और तेजी से झड़ने भी लगते हैं। कमजोर बालों के लिए वैसे तो बाजार में कई सारे हेयर प्रोडक्ट और तेल मिलते हैं, लेकिन इनमें केमिकल होता है, जिससे बालों की हालत सुधरने के बजाए बिगड़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बालों को मजबूती देने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। हमें हमेशा से घर के बड़े कहते आए हैं कि बालों रक नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह सच है कि नारियल तेल से बालों में मजबूती आती है लेकिन अगर आप नारियल तेल को कुछ खास चीजों से मिलाकर बनाएंगे तो इससे और भी कई सारे फायदे मिलेगें। तो चलिए आपको बताते हैं घर पर कैसे बना सकते हैं आप हेयर ऑयल।

PunjabKesari

बालों का झड़ने से रोकने के लिए ऐसे बनाएं हेयर ऑयल

1. एक चम्मच मेथी दाना लें और इसे रातभर के लिए भिगो कर रख दें।

PunjabKesari
2. इसे सुबह पीसकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें।
3. एक चम्मच नारियल तेल गर्म करें और इसमें एक चम्मच कपूर पीसकर डाल दें।
4. इस तेल में अब करी पत्ता 30 मिनट के लिए डाल  कर छोड़ दें।

PunjabKesari
5.जब तेल ठड़ा हो जाए तो इसे छन्नी से छान लें।
6. अब इस मेथी के बीज का पेस्ट बना के मिला लें।
7. जब ये मिश्रण रूम टेम्‍परेचर का हो जाए तो इसे बालों में लगाएं।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्‍तेमाल

जब भी इस तेल को बालों में लगाना हो तो गुनगुना कर बालों की जड़ों में लगाएं। 2 घंटे के बाद बालों को माइल्‍ड शैंपू से साफ कर लें। सप्‍ताह में दो दिन इसका इस्‍तेमाल आप कर सकते हैं। इसके आपको ये फायदे मिलेगें।

1.करी पत्ता में बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो बालों के रोम को रिजुवनेट करने में मदद करते हैं.
 2. मेथी के बीज खुजली और ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करते हैं।

3.नारियल का तेल स्कैल्प को पोषण देता है और बालों के रोम में अतिरिक्त सीबम के प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है.
4. कपूर का तेल रूसी को कम करता है और बालों को बढ़ने में मदद करता है।

Related News