पारंपरिक साउथ इंडियन घर सिर्फ अपने खाने और सादगी ही नहीं बल्कि इंटीरियर के लिए भी जाने जाते हैं। टेराकोटा के साथ नक्काशीदार लकड़ी के फर्नीचर की भव्यता से लेकर प्राचीन पीतल की मूर्तियां और तेल के लैंप... ऐसी कई चीजें है जो साउथ इंडियन इंटीरियल को अलग दिखाती हैं। मगर आप मॉर्डन इंटीरियर को थोड़ा साउथ इंडियन टच देकर कुछ अलग कर सकते हैं।
चलिए हम आपको बताते हैं कि अपने मॉर्डन हाउस को कैसे दें पारंपरिक साउथ इंडियन टच....
प्रवेश द्वार पर एक सुंदर नक्काशीदार जोड़कर आप उसे दक्षिण भारतीय टच दे सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ उन्हें पॉलिश और कस्टम-फिट करने की जरूरत होगी।
पूजा रूम के अलावा आप बेडरूम, मेन गेट, हॉल या लिविंग रूम में पीतल की मूर्तियां रख सकते हैं।
लिविंग रूम, बालकनी या गार्डन एरिया में आप साउथ इंडियन स्टाइल झूला (Swing) भी रख सकते हैं।
टेबलटॉप या घर के कोनों में हैंगिग दीया लगाकर भी आप घर को साउथ इंडियन लुक दे सकते हैं।
घर को साउथ इंडियन लुक देने के लिए आप एंटीक पीस भी रख सकते हैं। इन्हें आप टेबल या शेल्फ पर रख सकते हैं।
आप अपनी खिड़कियों को साउथ इंडियन रंगों में पेंट करवा सकते हैं जैसे नीला, पीला आदि।
मॉर्डन साज-सज्जा के लिए साउथ इंडियन स्टाइल आर्ट पीस एकदम सही ऑप्शन है।
आप भगवान गणेश, नंदी, भगवान कृष्ण या शिव के नृत्य अवतार नटराज की बारीक गढ़ी गई पीतल की मूर्तियों को डैकोरेशन का हिस्सा बना सकती हैं।
घर को साउथ इंडियन लुक देने का सबसे आसान तरीका है पर्दे... उस परांपरिक तरह के पर्दों से घर की सजावट को अलग लुक दे सकते हैं।