23 DECMONDAY2024 3:21:17 AM
Nari

निमरत कौर ने शेयर की बिग-बी संग तस्वीर, Amitabh के लिए लिखा एक प्यारा सा नोट

  • Edited By palak,
  • Updated: 18 Jun, 2023 04:39 PM
निमरत कौर ने शेयर की बिग-बी संग तस्वीर, Amitabh के लिए लिखा एक प्यारा सा नोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर अपनी सादगी के जरिए फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। एक्ट्रेस का सिंपल लाइफस्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है। निमरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपने से जुड़ी हर अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सेक्शन 84 की शूटिंग पूरी है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही फैंस को दी है। 

बिग-बी संग शेयर की तस्वीर 

निमरत कौर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अमिताभ बच्चन और पूरी टीम के लिए एक नोट लिखा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बिग-बी संग पहली बार काम करने का वर्क एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। निमरत ने अमिताभ बच्चन, डायना पेंटी, डायरेक्टर रिभु दास गुप्ता और बाकी के क्रू मेंबर्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि - 'कोई भी शब्द यह बताने के लिए काफी नहीं होगा कि मैंने अपनी दो सबसे फेवरेज आवाजों एक्शन और कट से पहले बीच में बाद में क्या महसूस किया। आज से ठीक 2 महीने पहले मुझे सेक्शन 84 के सेट पर बुलाया गया था। एक किताब के आखिरी पन्ने की तरह जिसे आप कभी भी खत्म नहीं करना चाहते हैं आखिरी दिन अपने साथ ग्रैटिट्यूड, जिंदगी भर के लिए सीख, अलग होने की घबराहट और एक साधारण नॉलेज लेकर आया है कि कई जन्मों में एक बार भी बतौर एक एक्टर कुछ भी आपको स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार नहीं कर सकता है, मिस्टर अमिताभ बच्चन।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

डॉयरेक्टर का किया शुक्रिया 

निमरत ने आगे फिल्म के डॉयरेक्टर रिभु दासगुप्ता का धन्यवाद करते हुए लिखा कि - 'सबकुछ शेयर नहीं किया जा सकता है और ना ही किया जाना चाहिए, रिभु दासगुप्ता लाइफटाइम के इस जादुई, रहस्यमय और माइलस्टोन एडवेंचर तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया। मुझे हमेशा के लिए अपनी जोया को सौंपने के लिए आभार और प्यार, हर शख्स को बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया, सावधानी से सोचा और सेट पर हमेशा एक चिल्ड आउट, खुश माहौल रहा।' 

PunjabKesari

इन फिल्मों में भी दिखेंगी निमरत  

वहीं एक्ट्रेस निमरत कौर के अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'सेक्शन 84' में अमिताभ बच्चन और डायना पेंटी के साथ दिखने वाली हैं। आखिरी बार वह 'स्कूल ऑफ लाइज' में दिखी थी। 'सेक्शन 84' के अलावा अब वह 'हैप्पी टीचर्स डे' में भी दिखने वाली हैं। 

PunjabKesari


 

Related News