23 DECMONDAY2024 2:06:40 AM
Nari

बेटी के कोरोना पीड़ित अफवाहों पर एक्टर अजय का आया ये रिएक्शन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 Apr, 2020 09:50 AM
बेटी के कोरोना पीड़ित अफवाहों पर एक्टर अजय का आया ये रिएक्शन

कोरोनावायरस जिसके कारण पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है। इतना ही नही बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी इस लॉकडाउन का पालन करना पड़ रहा है, सितारें आए दिन अपनी तस्वीरें व अपनी वीडियोज भी शेयर करते दिखाई देते है।

ऐसे में कोरोना को लेकर पूरे दिन में न जाने कितनी अफवाहें भी फैलती है जिस पर लोग आंख बंद कर भरोसा भी कर लेते हैं, बस इस बार भी यही हुआ। सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की पत्नी और बेटी को कोरोना है।

क्या अजय देवगन की पत्नी काजोल और ...

दरअसल इस खबर के फैलने का कारण था कि अजय देवगन की बेटी न्यासा जबसे सिंगापुर से लौटी थी तबसे उसमें कोरोना जैसे लक्षण देखे जा रहे थे जिसके चलते काजौल न्यासा को डॉक्टर के पास टेस्ट करवाने ले गई और इसी के बाद खबरें फैल गई कि काजोल और उनकी बेटी  को कोरोना है।

इन्ही झूठी खबरों पर अजय ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्विटर अंकाउट पर लिखा कि, ' पूछने के लिए धन्यवाद, काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक है उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाह निराधार है।

PunjabKesari

जिस रिर्पोट में न्यासा के पॉजीटिव होने का दावा किया जा रहा था वह न्यूजट्रैक की एक रिपोर्ट थी। 

Related News