26 DECTHURSDAY2024 9:34:05 PM
Nari

तलाक के बाद फैंस से रूबरू हुए आमिर और किरण, बोले- रिश्ता बदला पर परिवार नहीं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jul, 2021 02:46 PM
तलाक के बाद फैंस से रूबरू हुए आमिर और किरण, बोले- रिश्ता बदला पर परिवार नहीं

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 15 साल बाद अपनी पत्नी किरण राव से अलग हो गए हैं। इस खबर के बाद आमिर के फैंस के साथ-साथ स्टार्स को भी बड़ा झटका लगा। दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर शादी के 15 साल बाद अपना रिश्ता तोड़ दिया है। वहीं इस बीच आमिर और किरण का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो तलाक की अनाउंसमेंट करने के बाद की है। 

PunjabKesari

इस वीडियो को ई-टाइम्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसमें आमिर कह रहे है, 'आप लोगों को दुख हुआ होगा। अच्छा नहीं लगा होगा शाॅक लगा होगा। हम बस इतना आपको कहना चाहते हैं कि हम लोग दोनों बहुत खुश हैं पर हम एक ही परिवार हैं। हमारे रिश्ते में बदलाव आया है लेकिन हम एक-दूसरे के साथ ही हैं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes (@etimes)

 

आमिर आगे कहते हैं, 'पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है। जिस तरह हमारा बच्चा है आजाद वैसे ही पानी फाउंडेशन हैं। हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे। आप लोग हमारे लिए प्रार्थना करें कि हम खुश रहें।' 

PunjabKesari

बता दें अपने जाइंट स्टेटमेंट में आमिर और किरण ने कहा था, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशियों को शेयर किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे। पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले अलग होने का प्लान किया था। अब इसे औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं और उसका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे।'

Related News