23 DECMONDAY2024 6:31:44 AM
Nari

Aaliyah Kashyap ने की अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई! लिप-लॉक कर किया खुशी का इजहार

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 May, 2023 04:05 PM
Aaliyah Kashyap  ने की अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई! लिप-लॉक कर किया खुशी का इजहार

 फिल्मेकर अनुराग कश्यप की बेटी और यूट्यूबर आलिया कश्यप एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सूर्खियों में है, क्योंकि उनकी सगाई हो गई। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ रोमांटिक फोटोज पोस्ट की है जिसमें वह अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस न्यूजके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सभी उनको इस नए चैप्टर के लिए बधाई दी है। आलिय ने इन तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा है....

PunjabKesari

आलिया ने फोटोज के साथ शेयर किया ये केप्शन

फाइनली ये हुआ। मेरे बेस्ट फ्रेंड, मेरे पार्टनर, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर। आप मेरे जीवन का प्यार हो। थैंकयू मुझे ये एहसास कराने के लिए कि सच्चा प्यार क्या होता है। तुमको हां कहना मेरे लिए अब तक की सबसे आसान चीज रही है। मैं अब अपनी बाकी की जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। माय लव। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती हूं मेरे मंगेतर। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं तुमको इस नाम से बुला सकती हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by aaliyah (@aaliyahkashyap)

आलिया को मिली पापा से बधाई

अब इस पोस्ट के बाद पापा अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया को बधाई दी। साथ ही रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट की।

PunjabKesari

वहीं सनी लियोनी ने भी शॉकिंग रिएक्शन के साथ खुशी जाहिर की। शनाया कपूर, अदिति भाटिया, राधिका सेठ, कुब्रा सेठ समेत अन्य ने भी आलिया कश्यप के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

Related News