04 JANSATURDAY2025 6:42:15 AM
Nari

आज से इन स्मार्टफोन्स पर बंद हुआ WhatsApp, क्या आपका फोन भी इस लिस्ट में है? जानें पूरी डिटेल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Jan, 2025 10:08 AM
आज से इन स्मार्टफोन्स पर बंद हुआ WhatsApp, क्या आपका फोन भी इस लिस्ट में है? जानें पूरी डिटेल

 नारी डेस्क: नए साल की शुरुआत के साथ ही कई पुराने स्मार्टफोन्स पर WhatsApp की सेवा बंद हो गई है। अगर आपका फोन भी पुराना है, तो यह चेक करना जरूरी है कि क्या आपके फोन पर WhatsApp चल पाएगा या नहीं। कंपनी ने अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है।

पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंद हुआ WhatsApp

WhatsApp ने 1 जनवरी 2025 से एंड्रॉयड के पुराने वर्जन और कुछ स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट बंद कर दिया है। अगर आप अब भी एंड्रॉयड का KitKat वर्जन (Android 4.4) चला रहे हैं, तो आपके फोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा। KitKat वर्जन करीब 10 साल पहले लॉन्च हुआ था और यह WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट नहीं करता।

PunjabKesari

इन फोन पर बंद हो गई सेवा

1 जनवरी 2025 से WhatsApp इन पुराने स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा:

LG: ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90

Samsung: गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini

HTC: वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601

सोनी: एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V

मोटोरोला: मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014

PunjabKesari

सपोर्ट बंद करने के पीछे कारण

WhatsApp का उद्देश्य है अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव और सुरक्षा प्रदान करना। ऐप लगातार नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स लाता है, जिससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम इन्हें सपोर्ट नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी को हर साल बहुत पुराने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर पर सपोर्ट बंद करना पड़ता है।

क्या करें अगर आपका फोन इस लिस्ट में है?

स्मार्टफोन अपडेट करें: अगर आपके फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन अपडेट हो सकता है, तो इसे तुरंत करें।

नया फोन खरीदें: अगर आपका फोन पूरी तरह से पुराना हो चुका है और अपडेट नहीं हो सकता, तो आपको नया स्मार्टफोन खरीदना होगा।

PunjabKesari

WhatsApp का यह कदम उन यूजर्स के लिए जरूरी है जो ऐप के नए फीचर्स और सिक्योरिटी का लाभ उठाना चाहते हैं। अगर आपका फोन इस लिस्ट में है, तो इसे जल्द से जल्द अपडेट करें या नया स्मार्टफोन लेने पर विचार करें।

 

 

 
 

Related News