कहा जाता है कि एक पुरुष प्रधान समाज में एक आदमी औरतों की भावनाओं को समझे यह थोड़ा मुश्किल है। मगर इसी समाज में बदलाव देखने को भी मिल रहा है जो सबका नजरिया आपने आप बदल देगा। जी हां, अनुपम खेर जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने-जाते है उन्होंने लड़कियों के लिए एक कविता दर्शाई जिसने ट्विटर पर न जाने कितने लाइक्स और वाहवाही बटोरी है। वैसे तो जब कोई उनका इस पोस्ट का कैप्शन पढ़ेगा तो सबसे पहले यही सोचेगा कि आखिर अनुपम जी ने यह क्यों कहा कि 'लड़कियां बड़ी लड़ाका होती है..? आइए आपको इनकी इस वीडियो की एक झलक दिखातें है....
इस वीडियो से हमें यह तो सीख मिलती ही है कि लड़कियों का लड़ाका होना भी जरुरी है।